PPF खाते से भी ले सकते हैं लोन, देना पड़ता है सिर्फ 1% ब्याज, जानिए क्या हैं नियम
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, May 29, 2020 08:01 AM IST
देशभर में इस समय जिस तरह के हालात है ऐसे में लोगों को कई बार पैसों की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. क्या आपको भी कैश की जरूरत हैं तो अब आप PPF (Public Provident Fund) खाते से सिर्फ 1 फीसदी ब्याज पर लोन ले सकते हैं और अपने सभी जरूरी कामों को निपटा सकते हैं. PPF अकाउंट बैंक और पोस्ट ऑफिस (Post Office) में खुलवाया जा सकता है. इस अकाउंट पर ग्राहकों को सरकार की ओर से गारंटी मिलती है.
1/5
ब्याज रेट है सबसे कम
2/5
मार्केट एक्सपर्ट ने दी राय
TRENDING NOW
3/5
लोन लेने के लिए ये हैं नियम व शर्ते
इस तरह से पीपीएफ खाते से लोन लेने के लिए नियम व शर्तें भी हैं जिनका पालन करना होता है. पहला नियम यह है कि पीपीएफ खाता कम से कम तीन साल पुराना होना चाहिए. दूसरा नियम यह है कि लोन केवल खाते के तीन साल से लेकर के छह साल के बीच मिलेगा. अगर आपने पीपीएफ खाता दिसंबर 2017 में खोला है तो फिर आप 2019 से लेकर के 2022 तक ही ले सकते हैं.
4/5
जमा रकम का सिर्फ 25 फीसदी ही मिलेगा लोन
इसके अलावा तीसरा नियम है कि खाते में जमा कुल रकम की केवल 25 फीसदी राशि ही आपको लोन के तौर पर मिलेगी. इसकी गणना दो साल बाद जमा रकम के आधार पर होगी, अगर आपने तीसरे साल में लोन लिया है. इसके लिए मार्च महीने के अंतिम दिन को आधार माना जाएगा. अप्रैल से लेकर आप किसी भी महीने लोन के लिए आवेदन करते हैं तो भी गणना 31 मार्च तक जमा रकम के आधार पर होगी.
5/5