एक से ज्यादा बैंक अकाउंट रखने पर होते हैं 6 बड़े नुकसान, जरूर जानिए ये काम की बात
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Apr 06, 2020 11:02 AM IST
क्या आपके पास दो बैंक अकाउंट हैं? क्या आपने भी कई बैकों में अपना खाता खुलवाया है? अगर हां तो पहले समझिए कि ज्यादा बैंक अकाउंट रखने के नुकसान क्या हो सकते हैं. आप अपनी गाढ़ी कमाई से हाथ धो सकते हैं. खासकर प्रोफेशनल्स को इस बात बहुत गौर करना चाहिए. दरअसल, नौकरीपेशा अपने करियर में कई बार कंपनी बदलते हैं. कंपनी बदलने के दौरान सैलरी के लिए नए-नए बैंक में खाते भी खोले जाते हैं. नए खाते खोलने पर पुराना खाता बंद नहीं होता. एक दिन पता चलता है कि किसी एक खाते से धोखाधड़ी हो गई है. ऐसा किसी के भी साथ हो सकता है. अगर आपका भी एक से ज्यादा खाता है और वह निष्क्रिय हो गया है तो उन्हें बंद करा दीजिए. नहीं तो आने वाले समय में बड़ा नुकसान हो सकता है.
1/6
सेविंग अकाउंट में कन्वर्ट हो जाता है सैलरी अकाउंट
किसी भी सैलरी अकाउंट में तीन महीने तक सैलरी नहीं आने से वह सेविंग अकाउंट में कन्वर्ट हो जाता है. सेविंग अकाउंट में तब्दील होने से खाते को लेकर बैंक के नियम बदल जाते हैं. फिर बैंक उसे सेविंग अकाउंट के रूप में ट्रीट करते हैं. बैंक के नियम के मुताबिक, सेविंग अकाउंट में एक न्यूनतम राशि मेनटेन करनी जरूरी है. अगर, आप यह मेनटेन नहीं करते हैं तो आपको पेनल्टी देनी पड़ सकती है और आपके खाते में से जमा रकम से बैंक पैसा काट सकते हैं.
2/6
नहीं मिलेगा बेहतर ब्याज
एक से ज्यादा बैंकों में अकाउंट होने से आपको बड़ा नुकसान हो सकता है. अपने हर अकाउंट को मेनटेन करने के लिए उसमें राशि का एक तय अमाउंट रखना ही होता है. यानी एक से ज्यादा अकाउंट होने से आपका बड़ा अमाउंट तो बैंकों में ही फंस जाएगा. उस राशि पर आपको ज्यादा से ज्यादा 4 से 5 फीसदी ही सालाना रिटर्न मिलता है. वहीं, अगर सेविंग अकाउंट में पैसे रखने के बजाए दूसरी योजनाओं में लगा दें तो आपको सालाना रिटर्न के तौर पर ज्यादा ब्याज मिलेगा.
TRENDING NOW
3/6
क्रेडिट स्कोर होता है खराब
4/6
इनकम टैक्स फाइल करने में होती है परेशानी
5/6
लगते हैं ये एक्स्ट्रा चार्जेज
6/6