लॉकडाउन में SBI के करोड़ों ग्राहकों को तोहफा, अब हर वक्त ATM से निकाल सकेंगे कैश
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Mar 26, 2020 11:28 AM IST
देशभर में हुए 21 दिन के लॉकडाउन के बीच आम जनता को पैसों निकालने के लिए किसी भी तरह की परेशानी न हो इसी को ध्यान में रखते हुए एसबीआई (SBI) ने 90 फीसदी एटीएम मशीन (ATM Machine) को एक्टिव कर रखा है. अब आप SBI (State Bank of india) के एटीएम से आसानी से पैसा निकाल सकते हैं. इन सभी मशीनों में बैकों की ओर से कैश भी डाल दिया गया है क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि जब ग्राहक पैसा निकालने जाते हैं तो वहां पर कैश ही नहीं होता है.
1/5
बैंकिग एक्टिविटीज में आई कमी
एसबीआई के खुदरा, भुगतान और डिजिटल बैंकिंग प्रमुख पीके गुप्ता ने दी है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से एसबीआई की बैंकिंग गतिविधियों में कमी देखने को मिली है. हालांकि, बैंक के ग्राहकों की ओर से डिजिटल लेनदेन सामान्य है. बता दें पीएम मोदी समेत देश के कई संस्थान ने कोरोना के इस समय में डिजिटल ट्रांजेक्शन करने की सलाह दी है.
2/5
बैंकों के खुलने का समय घटा
TRENDING NOW
3/5
न हो कैश की किल्लत
4/5
NPCI ने भी की अपील
इस बीच, भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने लोगों से डिजिटल लेन-देन पर निर्भरता बढ़ाने की अपील की है. नियामक ने कहा कि वह कामकाज जारी रखने की अपनी योजना को बेहतर बना रहा है ताकि लॉकडाउन के दौरान लोगों को दिक्कतें नहीं आए. NPCI के एमडी दिलीप आस्बे ने कहा, ‘‘हम जरूरी सामानों के सभी सेवा प्रदाताओं तथा उपभोक्ताओं से आग्रह करते हैं कि सुरक्षित बने रहने के लिए डिजिटल भुगतान अपनाएं.’’
5/5