Published: 7:50 AM, Oct 14, 2025
|Updated: 7:50 AM, Oct 14, 2025
CIBIL Score आपकी क्रेडिट हेल्थ का आईना होता है. ये दिखाता है कि आपने अपने पुराने लोन और कार्ड पेमेंट्स को कितनी जिम्मेदारी से हैंडल किया है. अच्छा स्कोर मतलब बैंक का भरोसा और फटाफट Loan Approval. जानिए वो 5 सीक्रेट्स जो हर हाल में आपका स्कोर 750+ बनाए रखेंगे. इसके बाद आप जब चाहेंगे तब आपको बैंक फटाक से लोन देने को राजी हो जाएगा.

1/7
अगर आपने बैंक से लोन लिया है या क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं, तो सबसे जरूरी बात ये है कि हर बिल और EMI का भुगतान समय पर करें. एक भी डिले पेमेंट आपकी रिपोर्ट पर नेगेटिव इम्पैक्ट डालता है. समय पर पेमेंट करने से आपका CIBIL Score अपने आप बढ़ता जाता है.

2/7
क्रेडिट कार्ड की लिमिट का सिर्फ 30% तक यूज करना समझदारी है. अगर आप हर महीने कार्ड की लिमिट फुल यूज कर रहे हैं, तो बैंक आपको हाई-रिस्क बोर्रोअर मानते हैं. बड़ी खरीददारी करनी ही हो, तो बिलिंग साइकिल खत्म होने से पहले पेमेंट कर दें.

3/7
एक साथ कई लोन लेने से आपकी EMI लोड बढ़ जाती है. कई बार EMI मिस हो सकती है और वहीं से स्कोर गिरने लगता है. इसलिए अगर आपको नया लोन चाहिए, तो पुराना क्लियर करने के बाद ही अगला लें. इससे बैंक को आपकी रिपेमेंट कैपेसिटी पर भरोसा रहेगा.

4/7
कई बार लोग दोस्त या रिश्तेदार के लिए लोन गारंटर बन जाते हैं. लेकिन अगर वो समय पर किस्त नहीं चुकाते, तो इसका असर आपके CIBIL Score पर भी पड़ता है. इसलिए किसी का गारंटर बनने से पहले पूरी जांच-पड़ताल करें और नजर रखें कि वो EMI समय पर भर रहा है या नहीं.

5/7
क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़वाना कोई अचीवमेंट नहीं है. इससे आपके खर्च बढ़ते हैं और EMI चूकने का रिस्क भी. ज्यादा लिमिट का मतलब बैंक को लगेगा कि आपकी स्पेंडिंग हैबिट्स अनकंट्रोल हैं. इसलिए लिमिट वही रखें जो आपकी इनकम और जरूरत के हिसाब से हो.

6/7
इसका जवाब है हां, एक भी डिफॉल्ट आपके स्कोर को कई पॉइंट्स तक नीचे खींच सकता है. वहीं समय पर लोन क्लोज करना आपके स्कोर को पॉजिटिव इम्पैक्ट देता है और भरोसेमंद क्रेडिट हिस्ट्री बनाता है.

7/7
हां, आप साल में एक बार CIBIL की वेबसाइट पर अपना स्कोर फ्री में चेक कर सकते हैं. इसके अलावा आप पेटीएम, गूगल पे जैसी ऐप के जरिए भी अपना स्कोर देख सकते हैं.