- 15 दिनों में धमाकेदार रिटर्न! ब्रोकरेज ने चुने 3 बेहतरीन Defence Stocks
- आधा इंडिया नहीं जानता Asset Allocation का 'जादुई' फॉर्मूला! जानिए कैसे जोखिम कम करके दिलाता है हाई रिटर्न
- Iran-Israel War: क्या हो गया सीजफायर का ऐलान! या ट्रंप ने कर दी जल्दबाजी? आखिर क्यों ईरान ने कही ये बात
- दलाल स्ट्रीट पर 2 आईपीओ की एंट्री से लेकर Cochin Shipyard के इस बड़े ऑर्डर तक, फोकस में रहेंगे ये शेयर
- मानसून में नेशनल हाईवे पर गाड़ी चलाना ना हो जाए मुश्किल! NHAI ने उठाए ये सख्त कदम
Bank जाकर बस बोल दें ये बात, मिलने लगेगा 3 गुना तक ब्याज, सालों से बैंकिंग कर रहे लोग भी नहीं जानते ये सीक्रेट!
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, May 30, 2025 01:55 PM IST
आज के वक्त में लगभग हर शख्स के पास बैंक खाता (Bank Account) है. बहुत सारे लोग तो ऐसे हैं, जिनके पास एक से अधिक बैंक खाते हैं. इन बैंक खातों को सेविंग्स अकाउंट (Savings Bank Account) कहा जाता है. इनमें लोग अपने पैसे सुरक्षित रखते हैं, जिन पर बैंक की तरफ से 2-3 फीसदी तक का ब्याज भी मिलता है. अगर आपको भी लगता है कि आपके पैसों पर अधिक ब्याज मिलना चाहिए तो बैंक में जाकर आपको सिर्फ एक बात कहनी है और आपके पैसों पर ढाई से तीन गुना तक ब्याज मिलने लगेगा. सालों से बैंक जा रहे बहुत सारे लोग भी इसके बारे में नहीं जाते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.
1/10
'मेरे अकाउंट पर Sweep-in FD एक्टिवेट कर दें'

सेविंग्स अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज के बारे में जानकर आप सोचेंगे कि एफडी पर तो 6-8 फीसदी तक ब्याज मिल जाता है, तो पैसे एफडी में ही क्यों ना डाल दें? लेकिन यहां सवाल ये है कि पैसे एफडी (FD) में होंगे तो जब जरूरत होगी तो अचानक से निकालेंगे कैसे? अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो आप Sweep-in FD का विकल्प चुन सकते हैं. बैंक जाकर आपको बस बोलना है- 'मेरे अकाउंट पर Sweep-in FD एक्टिवेट कर दें'. इसके तहत आपको सेविंग्स अकाउंट में ही एफडी का मजा मिलने लगेगा.
2/10
क्या है स्वीप-इन-एफडी?

स्वीप-इन-एफडी एक ऑटो-स्वीप सर्विस होती है. इसके तहत आपके सेविंग्स अकाउंट में जो भी एक्स्ट्रा पैसे होते हैं, उन्हें एफडी में ट्रांसफर कर दिया जाता है. सेविंग अकाउंट से लिंक एफडी 1-5 साल तक की होती है. अब सवाल ये उठता है कि अकाउंट में एक्स्ट्रा पैसे कब माने जाएंगे और कब पैसे ट्रांसफर होंगे. इसके लिए आपको पहले एक थ्रेसहोल्ड लिमिट तय करनी होगी.
TRENDING NOW
3/10
जानिए क्या है स्वीप थ्रेसहोल्ड लिमिट

4/10
मिनिमम एफडी अमाउंट

स्वीप-इन-एफडी में बैंक एक मिनिमम एफडी अमाउंट भी तय करता है. जब तक थ्रेसहोल्ड लिमिट से इतने पैसे अधिक नहीं होंगे, तब तक पैसे ट्रांसफर नहीं होंगे. यानी अगर आपकी थ्रेसहोल्ड लिमिट 25 हजार रुपये है और मिनिमम एफडी अमाउंट 5 हजार है तो बैंक खाते में 30 हजार रुपये होने पर ही उसमें से 5 हजार रुपये एफडी में ट्रांसफर होंगे.
5/10
मिनिमम मेच्योरिटी पीरियड

6/10
मेच्योरिटी पीरियड से पहले निकालने पर क्या?

अगर आप एफडी में गए पैसों को मेच्योरिटी पीरियड से पहले निकालते हैं तो आम एफडी अकाउंट की तरह आपको 1 फीसदी तक की पेनाल्टी चुकानी होगी. ऐसी स्थिति में Reverse Sweep काम करता है. इसके लिए आप दो तरह के विकल्प चुन सकते हैं. पहला है LIFO यानी लास्ट इन फर्स्ट आउट. मतलब जो एफडी बाद में बनी है, वह पहले टूटेगी. दूसरा है FIFO यानी फर्स्ट इन फर्स्ट आउट. मतलब जो एफडी पहले बनी है, वह पहले टूटेगी. हालांकि, यह सिर्फ तभी होगा जब आपको मेच्योरिटी पीरियड से पहले ही अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाती है.
7/10
किसे चुनना चाहिए FIFO?

ऐसी स्थिति में अगर आप एफडी की मेच्योरिटी बहुत कम रखते हैं, मान लीजिए 15 दिन, तो आपको FIFO का विकल्प चुनना चाहिए. इससे आपको फायदा होगा कि आपकी एफडी जल्दी मेच्योर होगी तो पैसे वापस निकालने पर कोई पेनाल्टी नहीं लगेगी. हालांकि, बहुत कम एफडी तभी रखनी चाहिए जब आप जानते हैं कि आपको बार-बार अकाउंट से पैसे निकालने हैं. यह उन लोगों के लिए फायदे का सौदा है, जिन्हें 1 तारीख को मोटी सैलरी आती है, लेकिन 15-20 दिन बाद उन्हें अधिकतर या लगभग सारे पैसे किसी बिल के भुगतान में देने होते हैं. ऐसे में आप 15 दिन की एफडी कराकर अपने पैसों पर उस दौरान 6-7 फीसदी की दर से ब्याज पा सकेंगे, जबकि अगर वह आपके सेविंग्स अकाउंट में रहता तो आपको सिर्फ 2-3 फीसदी ब्याज ही मिलता.
8/10
किसके लिए LIFO है अच्छा?

वहीं दूसरी ओर अगर आपकी सैलरी से हर महीने काफी सारा पैसा बचता है तो आप लंबी अवधि की एफडी का विकल्प चुन सकते हैं. साथ ही Reverse Sweep के लिए ऐसी हालत में LIFO का विकल्प चुनना चाहिए. ऐसे में अगर आपको कभी पैसों की जरूरत पड़ी तो आपकी आखिरी वाली एफडी पहले टूटेगी. आखिरी एफडी को बने अभी कुछ ही दिन हुए होंगे तो उस पर आपको कम पेनाल्टी लगेगी और आपका कम नुकसान होगा.
9/10
लेकिन इसमें भी एक लोचा है...

स्वीप-इन-एफडी एक सुविधा से ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करने वाले एक खेल जैसा है. इसके बारे में सुनकर ऐसा लगता है जैसे सेविंग्स अकाउंट में आपके पैसे पड़े रहेंगे और आपको एफडी वाला ब्याज मिलेगा, जबकि ऐसा नहीं है. अब मान लीजिए कि आप 15 दिन की एफडी कराते हैं तो उस पर आपको बहुत ही कम ब्याज मिलेगा. इस पर आपको करीब 3.5-4 फीसदी ब्याज मिलेगा, जबकि सेविंग्स अकाउंट पर ही आपको 3 फीसदी तक का ब्याज मिल जाएगा. यानी आपको फायदा बहुत ही कम होगा. Credit Card Loan माफ: देखें VIDEO
10/10
थोड़ी लंबी अवधि की एफडी करानी होगी

अगर आप कम से कम 2 महीने की एफडी कराते हैं तो आपको 6 फीसदी तक का ब्याज मिलेगा. तो अगर आप कम से कम 2-3 महीने की एफडी करा सकते हैं, तभी स्वीप-इन-एफडी को चुनें, वरना आपको नुकसान ही होगा. मान लीजिए आपने 30 दिन की एफडी कराई, जिस पर आपको 4.5 फीसदी ब्याज मिला, जबकि जरूरत पड़ने पर उसे तोड़ा तो 1 फीसदी तो पेनाल्टी ही चुकानी होगी. इस तरह आपको सिर्फ 3.5 फीसदी ही ब्याज मिलेगा. ऐसे में देखा जाए तो इस सुविधा में फायदा बहुत ही कम है. लेकिन जो लोग कुछ दिनों तक अपने खाते में पैसा रख सकते हैं, उनके लिए यह फायदे का सौदा साबित हो सकती है.
recommended PHOTOS

SIP बनाएगी'धनवान', समझें ₹4,100,₹5,100,₹6,100 या ₹7,100, का पूरा रिटर्न चार्ट, आधा भारत नहीं जानता है ये कमाल का कैलकुलेशन
