- देर लगेगी लेकिन पीट देंगे 63% का धमाकेदार प्रॉफिट! ब्रोकरेज फर्म ने 18 साल से अधिक उम्र के निवेशकों के लिए दी है खरीद की राय
- ये तो कमाल हो गया, इन 6 स्टॉक्स ने तोड़ दिया है 52 Weeks का हाई? नोट कर लिया नाम तो पीट देंगे पैसा!
- विदेशी निवेशकों को ऐसा क्या पता चल गया कि इन 3 Defence Stocks में लगा दिया झोला भर पैसा, आपने खरीदा?
- कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला ₹239.98 करोड़ का ऑर्डर, शेयर का भाव 40 रुपये से कम, फोकस में रहेगा स्टॉक
आधा इंडिया नहीं जानता लोन की किस स्टेज में करना चाहिए प्रीपेमेंट? ये गणित समझ लिया तो लाखों बचाएंगे और बैंक देखता रह जाएगा
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Jun 13, 2025 08:11 AM IST
आजकल ज्यादातर लोग तमाम काम के लिए बैंक से लोन लेते हैं. घर खरीदने की बात हो, तब तो खासतौर पर लोगों को Home Loan की जरूरत पड़ती है. होम लोन लंबे समय का कर्ज है. इसकी अवधि अधिकतम 30 साल तक हो सकती है. लंबे समय तक लगातार इसकी EMI देना बहुत मुश्किल हो जाता है. इसके चलते लोन एक बोझ बन जाता है. इस लोन से जल्दी पीछा छुड़ाने का तरीका है होम लोन प्रीपेमेंट (Home Loan Prepayment). लेकिन ये प्रीपेमेंट लोन की किस स्टेज में करना चाहिए, इसके बारे में ज्यादातर लोगों को जानकारी नहीं है. अगर आप वाकई प्रीपेमेंट करके लोन से जल्दी से जल्दी छुटकारा पाना चाहते हैं तो पहले समझ लें इस बारे में. अगर आपने ये गणित समझ लिया तो ब्याज में जाने वाले लाखों रुपए बचा लेंगे और बैंक देखता रह जाएगा.
1/8
बहुत मायने रखता है लोन का स्टेज

प्रीपेमेंट आप लोन के किस स्टेज में कर रहे हैं, ये बहुत मायने रखता है. होम लोन लंबी अवधि का लोन होता है, ऐसे में बैंक किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते, इसलिए लोन के शुरुआती स्टेज में सबसे ज्यादा ब्याज लेते हैं. आप अगर EMI चार्ट पर गौर करेंगे तो आपको साफतौर पर दिखेगा कि शुरुआती वर्षों में EMI में प्रिंसिपल अमाउंट कम और ब्याज का हिस्सा ज्यादा होता है. ऐसे में आप जो ईएमआई दे रहे होते हैं, उससे बैंक को मोटा ब्याज मिल रहा होता है, प्रिंसिपल अमाउंट शुरुआती साल में बहुत धीरे-धीरे घटता है. अगर आपको फायदा लेना है तो लोन के शुरुआती समय में ही प्रीपेमेंट कर दीजिए. इससे आपका प्रिंसिपल अमाउंट तेजी से घटेगा और लाखों रुपए का इंटरेस्ट बच जाएगा. मिड-टू-लेट स्टेज में लोन्स के प्रीपेमेंट आपको ब्याज पर बचत का पूरा फायदा नहीं दे सकते. ऐसे में, सरप्लस फंड्स का इन्वेस्टमेन्ट करना ही समझदारी है.
2/8
उदाहरण से समझिए

ऊपर दी गई इस तस्वीर में EMI चार्ट दिया गया है. इसे ऐसे समझिए- मान लीजिए आपने 75,00,000 रुपए का लोन 9.55% की ब्याज दर पर 10 साल के टेन्योर के लिए लिया है. अब इस चार्ट पर नजर डालें. आपकी शुरुआती ईएमआई 97,254 रुपए है. इसमें प्रिंसिपल अमाउंट सिर्फ 37,566 रुपए है, जबकि ब्याज 59,688 रुपए है. इस तरह जैसे-जैसे आप आगे बढ़ेंगे, वैसे-वैसे आप देखेंगे कि ब्याज कम हो रहा है और प्रिंसिपल अमाउंट बढ़ रहा है. इससे आप समझ सकते हैं कि लोन के बाद आप जितनी जल्दी प्रीपेमेंट करने का फैसला करेंगे, उतना ज्यादा फायदे में रहेंगे और लाखों के ब्याज की बचत कर लेंगे.
TRENDING NOW

SIP से बनेंगे 'धनवान', समझें ₹10,000,₹20,000, ₹30,000 तक का पूरा रिटर्न चार्ट यहां!आधा भारत है इस कैलकुलेशन से बेखबर

अब आज तो नहीं... सोमवार को सुबह 9 बजकर 15 मिनट से इन 6 शेयरों में शुरू होगी 'धनवर्षा'! जेफरीज ने दिया है टारगेट
3/8
प्रिंसिपल अमाउंट को कम करता है प्रीपेमेंट

लोन के प्रीपेमेंट का एक बड़ा फायदा ये है कि ये सीधे आपके प्रिंसिपल अमाउंट को कम करता है. प्रीपेमेंट का मतलब है कि आप अपनी मासिक ईएमआई के अलावा कुछ अतिरिक्त राशि का भुगतान करते हैं, जो सीधे आपके मूलधन को कम करती है. मान लीजिए आपका लोन 28 लाख रुपए का है और आपने 2 लाख का प्रीपेमेंट कर दिया तो ये 26 लाख रुपए हो जाएगा. अमाउंट कम होने से आपका ब्याज भी घट जाएगा. प्रीपेमेंट भी कई तरह से किया जा सकता है. नीचे की स्लाइड्स में जानिए इस बारे में.
4/8
पहला तरीका- छोटी राशि से शुरू करें और धीरे-धीरे बढ़ाएं

5/8
दूसरा तरीका- निश्चित राशि से प्रीपेमेंट करें

6/8
तीसरा तरीका- ईएमआई बढ़वाएं

7/8
चौथा तरीका- लोन का पूरा भुगतान करें

8/8
फैसले से पहले प्रीपेमेंट चार्जेज का पता कर लें

प्रीपेमेंट की कॉस्ट समझने के बाद ही अपना होम लोन प्रीपे करने के फैसले पर विचार करें. आमतौर पर बैंक एडजस्टेबल रेट होम लोन पर कोई प्रीपेमेंट शुल्क नहीं लेते हैं, लेकिन फिक्स्ड रेट होम लोन पर प्रीपेमेंट शुल्क लिया जा सकता है. आप लोन प्रीपेमेंट करने से पहले अपने लेंडर से सभी टर्म एंड कंडीशन के बारे में जानें फिर लोन प्रीपेमेंट का फैसला लें.
recommended PHOTOS

SIP से बनेंगे 'धनवान', समझें ₹10,000,₹20,000, ₹30,000 तक का पूरा रिटर्न चार्ट यहां!आधा भारत है इस कैलकुलेशन से बेखबर

अब आज तो नहीं... सोमवार को सुबह 9 बजकर 15 मिनट से इन 6 शेयरों में शुरू होगी 'धनवर्षा'! जेफरीज ने दिया है टारगेट

गुरुग्राम में ये है 'अरबपतियों की गली'!यहां जमीन नहीं आसमान में बन रहे हैं 'महल'! पेंटहाउस भी इनके आगे फीके

विदेशी निवेशकों को ऐसा क्या पता चल गया कि इन 3 Defence Stocks में लगा दिया झोला भर पैसा, आपने खरीदा?
