- SIP या PPF…सालाना ₹1,50,000 का निवेश कहां पकड़ेगा रॉकेट की रफ्तार! 15 साल में कौन सी स्कीम देगी कितना रिटर्न?
- ये 8 गलती करने वाले नहीं पीट पाते म्यूचुअल फंड से पैसा, तुरंत नोट कर लें डीटेल वरना करोड़पति बनने का सपना भूल जाइए
- ये कोई नहीं बताएगा..पैसों का संकट? ये हैं 5 'स्मार्ट' मौके जब पर्सनल लोन लेना मजबूरी नहीं, समझदारी हो सकती है! लेकिन कैसे
- ये 4 शेयर दे रहे 15 दिन में प्रॉफिट पीटने का मौका! जेब में है पैसा तो नोट कर लीजिए टारगेट
- पुराने मॉडल से 10% ज्यादा माइलेज देता है नया TVS Jupiter 110, अब इस देश में हुआ लॉन्च, जानें कीमत
इस धांसू ट्रिक के साथ FD में कीजिए निवेश, हर साल होगी कमाई…पैसों से हरा-भरा बना रहेगा अकाउंट
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Jun 12, 2025 08:51 AM IST
आज के समय में निवेश के तमाम ऑप्शंस हैं जो काफी अच्छा रिटर्न देते हैं, लेकिन फिर भी FD यानी Fixed Deposit को लेकर लोगों का भरोसा आज भी मजबूत है. भले ही मार्केट लिंक्ड स्कीम के मुकाबले FD में लोगों को मुनाफा थोड़ा कम हो, लेकिन उन्हें ये पता होता है कि इसमें निवेश करने से उन्हें कितना रिटर्न मिलेगा क्योंकि एफडी में जिस ब्याज दर के साथ आपने निवेश किया है, मैच्योरिटी अमाउंट उसी ब्याज दर के आधार पर मिलता है. आमतौर पर लोग एफडी में पूरी रकम को एक साथ निवेश कर देते हैं, लेकिन इस बार आप इसके लिए लैडरिंग तकनीक अपनाइए. इस ट्रिक से आप अपनी एफडी से हर साल मुनाफा कमा सकते हैं और अपने अकाउंट को पैसों से हरा-भरा रख सकते हैं.
1/5
क्या है FD Laddering Technique? समझिए

2/5
आप कैसे अप्लाई करेंगे?

TRENDING NOW
3/5
ऐसे बनेगा मोटा पैसा

Laddering Technique के जरिए जब आप निवेश करते हैं तो हर साल आपकी एफडी मैच्योर होती है. मान लीजिए आपने 1, 2, 3, 4 और 5 साल के लिए पैसा फिक्स किया. ऐसे में आपकी 5 एफडी हो गईं. पहली एफडी 1 साल पर मैच्योर होगी. इस एफडी पर जो भी ब्याज मिला, आप उस ब्याज समेत पूरी रकम को फिर से अगले 5 सालों के लिए फिक्स करवा दें. दूसरे साल आपकी दूसरी एफडी मैच्योर हो जाएगी. इस तरह एक-एक करके हर साल आपकी एफडी मैच्योर होगी.
4/5
FD मैच्योर होने के बाद क्या करना है?

5/5
बुजुर्ग कर सकते हैं इनकम का इंतजाम

Laddering Technique के जरिए बुजुर्ग और रिटायर्ड लोग इनकम का इंतजाम भी कर सकते हैं. इसके लिए वो अपने रिटायरमेंट फंड को लैडरिंग के जरिए कई एफडी में निवेश कर सकते हैं. मैच्योर होने पर वे इसके ब्याज को अपनी जरूरत के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं और फिर से एफडी में निवेश कर सकते हैं. इससे उनके पास पर्याप्त लिक्विडिटी उपलब्ध रहेगी, साथ ही उनकी जमा की हुई रकम पूरी तरह सुरक्षित रहेगी.
recommended PHOTOS

इन 5 बैंकों में Minimum Balance का चक्कर खत्म, अकाउंट में पैसे रखो या मत रखो, नहीं लगेगा जुर्माना, देखिए लिस्ट

SIP या PPF…सालाना ₹1,50,000 का निवेश कहां पकड़ेगा रॉकेट की रफ्तार! 15 साल में कौन सी स्कीम देगी कितना रिटर्न?

कल मार्केट खुले तो शेयर खरीदने पर नहीं, इन 4 स्टॉक्स से पैसा निकालने पर रखना चाहिए फोकस, ट्रिगर हुआ है स्टॉपलॉस
