लॉकडाउन में होगा इन बड़े बैंकों मर्जर, 1 अप्रैल से बदल जाएंगें सभी के नाम
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Mar 27, 2020 02:22 PM IST
कोरोना संकट और लॉकडाउन (Lockdown) के बीच देश की बैंकिग व्यवस्था में सुधार के लिए सरकार 1 अप्रैल को बैंकों का विलय (Banks Merger) कर देगी. सरकार के इस कदम से देश की बैंकिग व्यवस्था को और भी ज्यादा मजबूती मिलेगी. अप्रैल महीने की शुरुआत में 10 बैंकों का विलय करके 4 नए बैंक बनाए जाएंगे.
1/5
बनेंगे 4 नए बैंक
2/5
PNB में होगा इन बैंको का विलय
TRENDING NOW
3/5
मर्जर में ये बैंक भी शामिल
4/5