- ईरान-इजराइल की जंग में कूदा अमेरिका, ईरान की 3 न्यूक्लियर साइट्स को किया तबाह, खुद डोनाल्ड ट्रंप ने दी जानकारी
- Israel-Iran War: इजराइल के स्टॉक एक्सचेंज पर गिरी मिसाइल, फिर भी गोली की रफ्तार से इस हफ्ते क्यों भागा बाजार?
- क्या होते हैं Bunker Buster Bomb? हाथी जितना है वजन, फटता है 'पाताल' में जाकर, बस US के पास है ये वाला विमान!
- भारत ने रूस से बढ़ाई तेल खरीद, पश्चिम एशिया से भी आगे निकला जून में आयात
- वेदांता ग्रुप की कंपनी पर ब्रोकरेज बुलिश, 2 महीने में दे सकता है 25% से ज्यादा रिटर्न
ATM में दिख रही ये छोटी सी चीज है पैसों की ‘दुश्मन’, अकाउंट हो सकता है साफ! जानें कैसे बचें
Written By: ऐश्वर्य अवस्थी
Wed, May 21, 2025 08:00 AM IST
एटीएम का यूज हम सभी करते हैं, लेकिन एटीएम मशीन का यूज करते समय अगर आप सावधानी नहीं बरत रहे तो मिनटों में आपका सारा अकाउंट खाली हो सकता है. जी हां एटीएम से चोर आपका पिन चुराकर सारा अकाउंट खाली कर सकते हैं. तो अगर आप चाहते हैं कि आप इस तरह के फ्रॉड का शिकार ना हों, तो आप कुछ बातों का ध्यान हमेशा रखें,ताकि आपकी मेहनत की कमाई को कोई चाहकर भी नहीं चुरा पाए.
1/7
एटीएम पिन की सेफ्टी कैसे करें

एटीएम का यूज हम सभी करते हैं, लेकिन एटीएम मशीन का यूज करते समय अगर आप सावधानी नहीं बरत रहे तो मिनटों में आपका सारा अकाउंट खाली हो सकता है. जी हां एटीएम से चोर आपका पिन चुराकर सारा अकाउंट खाली कर सकते हैं. तो अगर आप चाहते हैं कि आप इस तरह के फ्रॉड का शिकार ना हों, तो आप कुछ बातों का ध्यान हमेशा रखें,ताकि आपकी मेहनत की कमाई को कोई चाहकर भी नहीं चुरा पाए.
2/7
एटीएम में रहें अलर्ट

पैसों की जरूरत पड़ने पर हम सभी कभी ना कभी ATM से पैसे निकालते ही हैं. एटीएम से पैसे निकालने के बाद अक्सर हम कैंसिल का बटन दबा देते हैं ताकि कोई पिन चोरी ना कर पाए...वैसे तो ये सोच गलत है. जबकि पिन चोरी करने वाले पिन को चुराने के लिए दूसरा ही हथकंडा अपनाते हैं.दरअसल जब आप ATM से पैसे निकालने जाते हैं, तो क्या कभी आपने अपने आस-पास गौर किया है? कहीं कोई 'आपको देख तो नहीं रहा' या कोई 'कैमरा बगैहरा' आपके PIN पर तो नज़र नहीं गड़ाए बैठा?
TRENDING NOW
3/7
एटीएम में किसकी है आप पर नजर

4/7
क्या है ये 'शोल्डर सर्फिंग'

"शोल्डर सर्फिंग' नाम सुनकर आपको थोड़ा सा अजीब लग सकता है, लेकिन इसका मतलब बड़ा सिंपल सा है, जी हां आपके कंधे के ऊपर से झांककर आपका PIN या दूसरी गोपनीय जानकारी चुरा लेना.जी हां जब हम ATM मशीन से पैसे निकालने के लिए अपना PIN डालते हैं तो चोर बहुत ही चालाकी के साथ आपके पीछे या साइड में खड़े होकर आपका पिन पल भर में चुरा लेते हैं.
5/7
पिनहोल कैमरा से चोरी

कई बार चोर आपके पिन को चुराने के लिए सीक्रेट अंदाज में कैमरा लगा देते हैं जहां से वो आपका पिन चोरी कर सके.इसके लिए पिनहोल कैमरा यानी जासूसी कैमरे की मदद ली जाती है.इसकी मदद से वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है और फ्रॉड करने वाले को आसानी से कार्ड का डाटा मिल जाता है.आपको बता दें कि पिनहोल कैमरे कीपैड के पास, कार्ड रीडर के पास, या कैश डिस्पेंसर के ऊपर लगाए जाते हैं.ये वैसे इतने छोटे होते हैं कि ये आसानी से किसी को नजर नहीं आते हैं.
6/7
कैसे करें पिन की सुरक्षा?

वैसे तो जालसाज को पहचानना और खुद से होने वाले फ्रॉड को समझना मुश्किल हो सकता है, लेकिन कुछ बातें खतरे की घंटी बजा सकती हैं.अगर कोई व्यक्ति ATM लाइन में आपके बहुत ज़्यादा करीब खड़ा हो तो हमेशा सर्तक होकर पिन डालें.ATM के आस-पास कोई असामान्य डिवाइस (जैसे छोटा कैमरा) नजर आए, तो उस मशीन को कभी यूज नहीं करें. वैसे जहां तक हो PIN डालते समय दूसरे हाथ या अपने शरीर से कीपैड को अच्छी तरह छिपा लेना चाहिए.इसलिए ही जब भी एटीएम यूज करें आजपास की चीजों को जरूर चेक करें.
7/7
फ्रॉड होने पर क्या करें?

कई बार सारी सावधानी बर्तने के बाद भी हम फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं, तो अगर गलती से कभी आपके साथ ऐसा फ्रॉड हो जाए तो घबराने की जरूरत नहीं है,फौरन अपना कार्ड ब्लॉक करवाएं.इसके बाद पूरी घटना की जानकारी बैंक को दें और लिखित शिकायत दर्ज कराएं.अगर आपको जरूरत लगे तो पुलिस में FIR दर्ज कराएं, क्योंकि जितनी जल्दी आप कार्रवाई करेंगे, आपके पैसे वापस मिलने की संभावना उतनी ही ज़्यादा होगी.(नोट:खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है.)
recommended PHOTOS

सामान ज्यादा और कार की डिग्गी पड़ गई छोटी! ये हैं देश की वो 10 कार जहां मिलता है 521 लीटर तक का Boot Space
