- Dividend Stocks: Q4 मुनाफा घटा, फिर भी किया 100% डिविडेंड का ऐलान, इस स्मॉलकैप शेयर पर रखें नजर
- पूरे इंडिया को पता होना चाहिए रेलवे के ये नियम! रात में गलती से भी कर दी ये मिस्टेक तो जेल में कटेगा सफर
- छुट्टी के दिन Miniratna PSU ने पेश किया कमजोर रिजल्ट, मुनाफा 68% गिरा, शेयर पर रहेगी नजर
- AR Rahman पर लगा धुन चोरी का आरोप! दिल्ली हाईकोर्ट ने भेजा 2 करोड़ रुपये का जुर्माना नोटिस
- इन दो ELSS फंड्स ने दिया पांच गुना से ज्यादा का रिटर्न, निवेशकों की लग गई लॉटरी
₹10 के सिक्के पर 10 लाइन/15 लाइन- कौन सा असली? RBI ने खुद बताई सच्चाई
Written By: शुभम् शुक्ला
Fri, Mar 21, 2025 03:49 PM IST
10 Rupee Coin: 10 रुपए के सिक्के को लेकर अक्सर लोगों में कन्फ्यूजन रहा है. इसे लेकर सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) समय-समय पर अलर्ट करते रहे हैं. लेकिन, आज भी बाजार में कई जगह इस कन्फ्यूजन के चलते 10 रुपए के सिक्के को लेने से दुकानदार इनकार करते हैं. दरअसल, अब तक 14 डिजाइन (अलग-अलग तरह) के 10 रुपए के सिक्के बाजार में आ चुके हैं. सभी सिक्के चलन में हैं. कुछ लोग मानते हैं कि 10 रुपए के सिक्के छपी 10 लाइन वाला सिक्का ही असली. जबकि 15 लाइन वाला सिक्का नकली है. लेकिन, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI)ने खुद इसकी सच्चाई बताई है. आइये जानते हैं.
1/5
10 लाइन वाला सिक्का असली?

2/5
लीगल टेंडर है सभी कॉइन

TRENDING NOW

PPF संवार सकती है बुढ़ापा, हर महीने होगी ₹60,000 से ज्यादा की कमाई…बड़े-बड़े धुरंधर पूछेंगे आखिर ये कैसे किया?

आधा इंडिया नहीं जानता सबसे सस्ते फ्लाइट टिकट पाने के ये 10 जुगाड़, एयरलाइन क्या ट्रैवल एजेंट भी छिपाते हैं ये बात
3/5
14 डिजाइन की वजह से उठता है सवाल

सिक्कों की गलाई का काम भारत सरकार के मिंट में होता है और सभी सिक्कों पर समय-समय पर आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों को दर्शाया जाता है. दरअसल, लोगों के बीच अलग-अलग धारणाएं बनी हुई हैं, जिसके चलते लोग 10 रुपए के सिक्के (10 Rupee Coin) लेने से कतराते हैं. कोई मानता है कि ₹ के चिन्ह वाला सिक्का असली है तो कोई 10 लाइन वाले सिक्के को ही असली मानता है.
4/5
RBI ने खुद बताई सच्चाई

RBI पहले कई बार इस पर कन्फ्यूजन दूर कर चुका है. सेंट्रल बैंक ने इसके लिए अपनी वेबसाइट पर नोट डाला हुआ है, जिसमें 14 तरह के डिजाइन का जिक्र है. वहीं, एक IVRS टोल फ्री नंबर भी है, जिसमें 10 रुपए के सिक्के से संबंधित जानकारी दी जाती है. RBI का कहना है सभी तरह के सिक्के ठीक हैं और लोग उन्हें लेने से इनकार न करें. 10 का सिक्का लेने से मना करने पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है.
5/5
टोल फ्री नंबर 14440 से लें जानकारी

प्रचलित सिक्कों की असलियत परखने के लिए रिजर्व बैंक ने टोल फ्री नंबर 14440 जारी किया है. इस पर कॉल करते ही फोन कट जाएगा. फिर इसी नंबर से तुरंत फोन आएगा, जिसमें आईवीआर द्वारा 10 के सिक्कों की पूरी जानकारी दी जाएगी. रिजर्व बैंक का कहना है कि देश में 10 रुपए कीमत के 14 प्रकार के सिक्के प्रचलित हैं. इन्हें स्वीकार करना सभी के लिए बाध्यकारी है. संदेह होने पर टोल फ्री नंबर डायल कर शंका दूर कर सकते हैं.
recommended PHOTOS

PPF संवार सकती है बुढ़ापा, हर महीने होगी ₹60,000 से ज्यादा की कमाई…बड़े-बड़े धुरंधर पूछेंगे आखिर ये कैसे किया?

आधा इंडिया नहीं जानता सबसे सस्ते फ्लाइट टिकट पाने के ये 10 जुगाड़, एयरलाइन क्या ट्रैवल एजेंट भी छिपाते हैं ये बात

पूरे इंडिया को रट लेने चाहिए ये 7 फॉर्मूले- कई गुना बढ़ जाएगा पैसा! बस 'सारे अंडे एक टोकरी में मत डालो'

SIP नहीं... lumpsum के लिए होता है सही वक्त, जान गए तरीका तो बन जाएंगे म्यूचुअल फंड के हीरो इंवेस्टर
