Paytm-Amazon pay से करते हैं ट्रांजेक्शन तो इस तारीख तक करा लें Full KYC, चूके तो होंगे परेशान
KYC RBI deadline: इससे पहले की डेडलाइन 31 अगस्त 2019 थी जिसे आरबीआई ने बढ़ाकर 29 फरवरी 2020 कर दिया है. इस डेडलाइन तक अगर आपने अपनी फुल केवाईसी नहीं कराई तो आप फिर मोबाइल वॉलेट से ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएंगे.
पहले सिर्फ आंशिक केवाईसी प्रक्रिया ही अपनाई जाती थी, जिसे महज स्मार्टफोन से ही किया जा सकता है.(रॉयटर्स)
पहले सिर्फ आंशिक केवाईसी प्रक्रिया ही अपनाई जाती थी, जिसे महज स्मार्टफोन से ही किया जा सकता है.(रॉयटर्स)
अगर आप पेटीएम (Paytm), फोनपे (PhonePe) और अमेजन पे (Amazon pay) जैसे मोबाइल वॉलेट (mobile wallet) से ट्रांजेक्शन या कोई खरीदारी करते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के निर्देश के मुताबिक, मोबाइल वॉलेट ऐप चलाने वाली कंपनियों से कहा गया है कि वह अपने कस्टमर की फुल केवाईसी (full kyc) प्रक्रिया 29 फरवरी 2020 तक हर हाल में पूरी कर लें. बता दें इससे पहले की डेडलाइन 31 अगस्त 2019 थी जिसे आरबीआई ने बढ़ाकर 29 फरवरी 2020 कर दिया है. इस डेडलाइन तक अगर आपने अपनी फुल केवाईसी नहीं कराई तो आप फिर मोबाइल वॉलेट से ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएंगे.
फुल केवाईसी का क्या है मतलब
आरबीआई के इस निर्देश में फुल केवाईसी प्रक्रिया अपनाने को कहा गया है. इसका मतलब यह है कि मोबाइल वॉलेट कंपनियां कस्टमर से मिलकर फिजिकल वेरिफिकेशन करेंगे. पहले सिर्फ आंशिक केवाईसी प्रक्रिया ही अपनाई जाती थी, जिसे महज स्मार्टफोन से ही किया जा सकता है. फुल केवाईसी में मोबाइल वॉलेट कंपनी का कर्मचारी आपके घर आएगा और आपसे उचित डॉक्यूमेंट की मांग करेगा. सबकुछ की जानकारी सही पाए जाने पर ही आपकी फुल केवाईसी प्रक्रिया पूरी हो सकेगी.
कंपनियां कर रही कस्टमर को अलर्ट
Paytm, Amazon pay, PhoneP और दूसरी मोबाइल कंपनियां कस्टमर्स को लगातार अपनी फुल केवाईसी प्रक्रिया पूरी करने के लिए उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज भेज रही हैं. उन्हें डेडलाइन के साथ बताया जा रहा है कि हम आपके वॉलेट में मौजूद राशि को कुछ दिनों में होल्ड कर देंगे. इसलिए आप जल्दी से केवाईसी प्रक्रिया को पूरी करें.
TRENDING NOW
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
पेटीएम भी लगातार अपने कस्टमर को मैसेज भेज रही है. इसी तरह अमेजन पे अपने कस्टमर को भेजे मैसेज में लिख रही है कि आरबीआई के निर्देश के मुताबिक, आप 5 मार्च 2020 के बाद आप अमेजन पे बैलेंस लोड नहीं कर सकेंगे, इसलिए केवाईसी प्रक्रिया को जल्द पूरी करें.
12:05 PM IST