बस पैन-आधार रखिए पास और 7 मिनट में खोल लीजिए ये FD अकाउंट, प्रॉफिट के साथ मिलेंगे कई फायदे
एक FD ऐसी भी है, जिसके लिए न तो आपको बचत खाते की कोई जरूरत होती है और न ही बहुत ज्यादा पेपर वर्क की. एक्सिस बैंक (Axis Bank) समेत कई बैंक में आप इसे बड़ी ही आसानी से ओपन करवा सकते हैं.
)
आमतौर पर आप जब किसी बैंक में एफडी शुरू करते हैं तो उसके लिए बैंक में पहले सेविंग्स अकाउंट का होना जरूरी होता है, लेकिन एक FD ऐसी भी है, जिसके लिए न तो आपको बचत खाते की कोई जरूरत होती है और न ही बहुत ज्यादा पेपर वर्क की. हम बात कर रहे हैं Digital FD की. एक्सिस बैंक (Axis Bank) समेत कई बैंक डिजिटल एफडी ऑफर करते हैं. बड़ी ही आसानी से आप इसे ओपन करवा सकते हैं और जमा रकम पर ब्याज के फायदे के साथ-साथ और भी कई बेनिफिट्स ले सकते हैं.
डिजिटल एफडी की ब्याज दरें
एक्सिस बैंक के मुताबिक डिजिटल एफडी में भी आपको सामान्य एफडी की तरह एक निश्चित रिटर्न की गारंटी मिलती है. सामान्य एफडी की तरह डिजिटल एफडी में भी आपको निवेश करने के लिए 10 साल तक के अधिकतम टेन्योर की सुविधा दी जाती है और आपको वही ब्याज दर ऑफर किया जाता है जो आपको सामान्य एफडी पर दिया जाता है. जो लोग सिक्योर्ड इन्वेस्टमेंट के साथ बेहतर मुनाफा कमाना चाहते हैं, उनके लिए ये एक बेहतरीन विकल्प है.
निवेश के लिए सेविंग्स अकाउंट होना जरूरी नहीं
Axis Bank के मुताबिक डिजिटल एफडी में बहुत आसानी से निवेश किया जा सकता है. इसके लिए आपको सेविंग्स अकाउंट की कोई जरूरत नहीं. अगर आपका सेविंग्स अकाउंट किसी दूसरे बैंक में है, तो भी आप इस एफडी में निवेश कर सकते हैं.
Digital FD में निवेश बेहद आसान
TRENDING NOW

FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल

8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Digital FD में निवेश करने के लिए आपको बहुत कागजी कार्रवाई की जरूरत नहीं होती. इसके लिए आपके पास बस आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए. एक्सिस बैंक के मुताबिक इसमें निवेश की प्रक्रिया इतनी सरल है कि नए ग्राहक भी महज 7 मिनट में डिजिटल एफडी अकाउंट खोल सकते हैं.
प्रीमैच्योर निकासी में भी मिलती है ये सुविधा
एफडी मैच्योर होने से पहले निकासी पर ज्यादातर बैंक जुर्माना लगाते हैं. लेकिन एक्सिस बैंक की डिजिटल एफडी में ऐसा कुछ नहीं है. इसमें जमा रकम का अधिकतम 25 फीसदी हिस्सा पहली बार निकालने पर कोई जुर्माना नहीं लगता है.
5,000 रुपए से कर सकते हैं निवेश की शुरुआत
एक्सिस बैंक, IDFC FIRST Bank जैसे बैंकों में अगर आप डिजिटल एफडी शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए बहुत बड़ी रकम की जरूरत नहीं. आप 5000 रुपए से भी डिजिटल एफडी खाता खोल सकते हैं. निवेश करने की अधिकतम लिमिट अलग-अलग बैंकों में अलग है.
07:00 AM IST