आज से बंद होंगे ये Debit card, कहीं आपका कार्ड तो इसमें शामिल नहीं
30 अप्रैल, 2019 से मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले कार्ड काम करना बंद कर देंगे. ऐसा डेबिट और क्रेडिट कार्ड की सुरक्षा के लिए उठाया गया कदम है. इसलिए, अगर आप अभी भी मैग्नेटिक कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं तो तुरंत इसे बदलवा लें.
अगर आप SBI के ग्राहक हैं तो आपके लिए जरूरी है कि जल्द ही अपना कार्ड बदल लें.
अगर आप SBI के ग्राहक हैं तो आपके लिए जरूरी है कि जल्द ही अपना कार्ड बदल लें.
डिजिटल बैंकिंग को और मजबूत बनाने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. क्योंकि साइबर क्राइम खासकर आर्थिक जगत से जुड़ी साइबर क्राइम की घटनाएं लगातार हो रही हैं. इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एटीएम यानी डेबिट कार्ड में बड़े बदलाव करने के निर्देश दिए थे. आरबीआई के निर्देश के बाद बैंकों ने पुराने डेबिट कार्ड की जगह मैग्नेटिक स्ट्रिप कार्ड जारी करने शुरू किए थे और पुराने कार्ड की समयसीमा 30 अप्रैल तय की थी.
30 अप्रैल, 2019 से मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले कार्ड काम करना बंद कर देंगे. ऐसा डेबिट और क्रेडिट कार्ड की सुरक्षा के लिए उठाया गया कदम है. इसलिए, अगर आप अभी भी मैग्नेटिक कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं तो तुरंत इसे बदलवा लें.
दरअसल, टेक्नोलॉजी एडवांसमेंट की वजह से पुराने कार्डों से डेटा की चोरी करना काफी आसान होता है. RBI का मानना है कि नए ईएमवी कार्ड से धांधली होने का खतरा बहुत कम होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कैसे बदलें अपना पुराना एटीएम कार्ड
पुराना एटीएम कार्ड बदलने के लिए आपको अपने बैंक की ब्रांच में संपर्क करना होगा. अपनी पास बुक लेकर बैंक जाना होगा. बैंक में आपको एक फॉर्म भरना होगा. इसके बाद आपको पुराने कार्ड के बदले नया ईएमवी कार्ड मिल जाएगा. जो लोग इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं, वे नए कार्ड के लिए ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं.
क्या है अंतर
मैग्नेटिक स्ट्रिप कार्ड में किसी तरह का चिप नहीं लगा होता है. वहीं, ईएमवी कार्ड्स के फ्रंड साइट पर लेफ्ट साइड में मोबाइल के सिम कार्ड की तरह नजर आने वाला चिप लगा होता है. इस कार्ड से किसी तरह का ट्रांजैक्शन करने पर आपको पासवर्ड की जरूरत होती है. आपके अकाउंट से संबंधित पूरी जानकारी इस चिप में होती है.
नहीं लगेगी कोई फीस
अगर आप SBI के ग्राहक हैं तो आपके लिए जरूरी है कि जल्द ही अपना कार्ड बदल लें, क्योंकि, SBI मैग्नेटिक स्ट्राइप एटीएम को ब्लॉक कर रहा है. बैंक अपने ग्राहकों के लिए पुराने मैग्नेटिक स्ट्राइप कार्ड को चिप वाले कार्ड से रिप्लेस करने का नोटिफिकेशन भी जारी कर चुका है.
11:32 AM IST