SBI की नेट बैंकिंग इस्तेमाल करने वालों के लिए जरूरी खबर, बैंक ने बदला यह नियम
SBI ने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और नेट बैंकिंग को आसान बनाने के लिए भी नियमों में बदलाव किए हैं. बैंक ने पिछले कुछ महीनों में कई नियमों में बदलाव किया है.
SBI ने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और नेट बैंकिंग को आसान बनाने के लिए भी नियमों में बदलाव किए हैं. (फाइल फोटो)
SBI ने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और नेट बैंकिंग को आसान बनाने के लिए भी नियमों में बदलाव किए हैं. (फाइल फोटो)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लगातार अपनी बैंकिंग सेवा को आसान और सुरक्षित बनाने पर जोर दे रहा है. देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक समय-समय पर अपने ग्राहकों को अलर्ट करता है. ग्राहकों को सूचित करने के लिए बैंक अपने ट्विटर अकाउंट और SMS का इस्तेमाल सबसे ज्यादा करता है. SBI ने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और नेट बैंकिंग को आसान बनाने के लिए भी नियमों में बदलाव किए हैं. बैंक ने पिछले कुछ महीनों में कई नियमों में बदलाव किया है. इनमें से एक नियम नेट बैंकिंग में बेनेफिशियरी एड करने का भी है. आइये जानते हैं बैंक ने क्या बदलाव किया है.
क्या है SBI बदला हुआ नियम
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहक अब बिना बेनेफिशियरी एड किए नेट बैंकिंग से पैसे भेज सकते हैं. इसके अलावा बैंक ने ग्राहकों को रोजाना किए जाने वाले ट्रांसफर फंड की लिमिट को भी बढ़ा दिया है. SBI के मुताबिक, अगर आप किसी SBI खाते में पैसा ट्रांसफर करते हैं तो बेनेफिशियरी एड करने की जरूरत नहीं होगी और चंद मिनटों में ट्रांजेक्शन पूरा हो जाएगा. वहीं, अगर अन्य बैंक के खाते में पैसा ट्रांसफर करना है तो उसके लिए IMPS और NEFT विकल्पों का इस्तेमाल किया जा सकता है.
एक दिन में ट्रांसफर होंगे 25000 रुपए
SBI की नेट बैंकिंग से बिना बेनेफिशियरी एड करे एक दिन में 25000 रुपए तक ट्रांसफर किए जा सकते हैं. हालांकि, एक ट्रांसजेक्शन में अधिकतम 10 हजार रुपए ही भेजे जा सकते हैं. SBI ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर की है. SBI के ट्विट के मुताबिक, ग्राहकों को एसबीआई का पर्सनल ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके बाद वह इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
चंद सेकेंड में हो जाएगा काम
SBI ने अपनी इस सर्विस को क्विक ट्रांसफर का नाम दिया है. अभी तक ग्राहकों को किसी नए खाते में पैसे भेजने के लिए पहले उसे एड करना होता था, इस पूरी प्रक्रिया में करीब आधे घंटे का समय लगता था. लेकिन, SBI की क्विक सर्विस से बिना बेनेफिशियरी एड करे चंद मिनटों में पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है.
Simplify life with the #QuickTransfer service that doesn’t require you to add a beneficiary to #TransferFunds up to ₹25000/- per day (₹10000/- per transaction). Download the SBI Anywhere Personal app and avail of the benefit along with many more.#SBI #Banking #DigitalBanking pic.twitter.com/PywI1xHFpF
— State Bank of India (@TheOfficialSBI)
लिमिट भी बढ़ाई गई
SBI की नेट बैंकिंग सुविधा का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को पहले के मुकाबले अब ज्यादा फंड ट्रांसफर की सुविधा मिलती है. पहले क्विक सर्विस के जरिए 10 हजार रुपए भेजे जा सकते थे. लेकिन, अब इसे बढ़ाकर 25 हजार रुपए कर दिया गया है. हालांकि, एक ट्रांजेक्शन में 10 हजार रुपए ही भेजे जा सकते हैं. लेकिन, रोजाना की लिमिट बढ़ाकर 25 हजार रुपए की गई है.
SBI की इस सर्विस से जुड़ी अन्य जानकारी, नियम और शर्तों को जानने के लिए बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं. यहां आपको इस सुविधा के लिए चार्ज समेत अन्य जानकारियां मिल जाएंगी.
02:44 PM IST