Money Guru: क्रेडिट कार्ड से खर्च जरा संभलकर करें, उधारी पर खरीदारी कहीं न पड़ जाए भारी
Money Guru: RBI रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल मई के मुकाबल क्रेडिट कार्ड का खर्च इस साल दोगुने से भी ज्यादा रहा. क्रेडिट कार्डधारकों ने मई में रिकॉर्ड 1.14 लाख करोड़ रुपये क्रेडिट कार्ड से खर्च किए.
क्रेडिट कार्डधारकों ने मई में रिकॉर्ड 1.14 लाख करोड़ रुपये क्रेडिट कार्ड से खर्च किए.
क्रेडिट कार्डधारकों ने मई में रिकॉर्ड 1.14 लाख करोड़ रुपये क्रेडिट कार्ड से खर्च किए.
Credit Card: इस साल मई में क्रेडिट कार्ड से खर्च अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. RBI रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल मई के मुकाबल क्रेडिट कार्ड का खर्च इस साल दोगुने से भी ज्यादा रहा. क्रेडिट कार्डधारकों ने मई में रिकॉर्ड 1.14 लाख करोड़ रुपये क्रेडिट कार्ड से खर्च किए.यह सालाना आधार पर 118 फीसदी की वृद्धि है.वहीं मासिक आधार पर 8% का उछाल है. क्रेडिट कार्ड अगर सुविधा देता है तो इसका गलत इस्तेमाल (credit card use) आपको महंगा भी पड़ सकता है. इसके कुछ नफा-नुकसान दोनों हैं. इन्हीं टॉपिक पर हम यहां ऑप्टिमा मनी मैनेजर्स के एमडी पंकज मठपाल से जरूरी और पते की बात जान लेते हैं.
क्रेडिट कार्ड क्या हैं?
आमतौर पर 'प्लास्टिक मनी' कहा जाता है
आपको तैयार कैश के बिना खरीद की सुविधा देता है
आपको भुगतान करने के लिए 20-50 दिन देता है
ब्याज की उच्च दर प्रति महीना लगभग 3.5%
भुगतान में देरी होने पर 40% प्रति वर्ष
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
क्रेडिट कार्ड के फायदे
पूर्व निर्धारित क्रेडिट लिमिट,इमरजेंसी में आती है काम
सही इस्तेमाल से क्रेडिट स्कोर सुधार सकते हैं
फ्री क्रेडिट अवधि के इस्तेमाल से रिटर्न कमा सकते हैं
क्रेडिट कार्ड (credit card) पर डिस्काउंट,रिवॉर्ड प्वान्ट जैसे ऑफर
को-ब्राडेंड क्रेडिट कार्ड पर अतिरिक्त बेनेफिट
क्रेडिट कार्ड के जोखिम
फिजूलखर्ची का डर
क्रेडिट लिमिट क्रॉस करने पर एडिशनल फीस
क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो बढ़ने से क्रेडिट स्कोर खराब
क्रेडिट कार्ड (credit card)पर फ्रॉड होने का खतरा
क्रेडिट कार्ड पर महंगा ब्याज
क्रेडिट कार्ड पर फीस और अन्य चार्ज
सही इस्तेमाल
जरूरी हो तभी क्रेडिट कार्ड (credit card) इस्तेमाल करें
कभी भी क्रेडिट को खपत के लिए इस्तेमाल न करें
समय पर बिल का भुगतान करें
हर महीने कार्ड का स्टेटमेंट जरूर देखें
इस्तेमाल से पहले नियम-शर्तें अच्छे से समझ लें
कार्ड का पासवर्ड/पिन किसी को न दें
इस्तेमाल से पहले बजट बनाएं, उस पर बने रहें
इन गलतियों से बचें
बहुत अधिक खर्च करना
केवल न्यूनतम भुगतान करना
देरी से भुगतान करना
अपने क्रेडिट कार्ड्स (credit card) को अधिकतम करना
कैश बैक कार्ड का उपयोग नहीं करना
सिर्फ कैश बैक/रिवॉर्ड के लिए इस्तेमाल करना
प्रोमोशनल ऑफर्स के झांसे में आना
एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल
क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट का रिकॉर्ड न रखना
खोए या चोरी हुए क्रेडिट कार्ड की तुरंत रिपोर्ट नहीं करना
गलत इस्तेमाल का असर
भारी ब्याज और यहां तक कि ‘डेट ट्रैप’ में फंसना
CIBIL स्कोर पर नकारात्मक असर
आगे क्रेडिट कार्ड/लोन मिलने की कम संभावना
गलत इस्तेमाल या डिफॉल्ट करने पर कानूनी पचड़ा
तनाव, मनोवैज्ञानिक, शारीरिक और भावनात्मक असर
व्यक्तिगत जीवन को बहुत लंबे समय तक नुकसान
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कर्ज कैसे कम करें?
खर्चों को काबू में करें
कुछ निवेश रोककर,बकाया चुकाएं
कार्ड का बकाया,सेक्योर्ड लोन लेकर चुकाएं
होम लोन पर टॉप-अप सुविधा का इस्तेमाल करें
पुराने,न काम आने वाली वस्तुएं बेचकर,रकम लें.
09:11 PM IST