सरकार और PSU बैंकों का कर सकती है मर्जर, वित्त राज्यमंत्री ने दिये संकेत
Merger of banks in india latest news: वित्त राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Minister of State for Finance Anurag Singh Thakur) ने रविवार को कहा कि सरकार जरूरत के हिसाब से और बैंकों के मर्जर को भी तैयार है.
पिछले साल सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के दस बैंकों (PSU bank) का मर्जर कुल चार बैंकों में करने की घोषणा की थी. (रॉयटर्स)
पिछले साल सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के दस बैंकों (PSU bank) का मर्जर कुल चार बैंकों में करने की घोषणा की थी. (रॉयटर्स)
Merger of banks in india latest news: सरकार (Government) जरूरत के हिसाब से और बैंकों के एकीकरण (Bank Merger) को भी तैयार है. वित्त राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Minister of State for Finance Anurag Singh Thakur) ने रविवार को यह बात कही. पिछले साल सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के दस बैंकों (PSU bank) का मर्जर कुल चार बैंकों में करने की घोषणा की थी. इस प्रक्रिया से अप्रैल से छह वर्ल्ड लेवल के बैंक अस्तित्व में आएंगे और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (Government Banks) की संख्या घटकर 12 रह जाएगी, जो 2017 में 27 थी. पीटीआई की खबर के मुताबिक, ठाकुर ने कहा कि हमने सफलता से बैंकों का मर्जर और रीकैपिटलाइजेशन किया है. दिवाला एवं ऋणशोधन अक्षमता संहिता (IBC) सफल रही है. इसके जरिये बैंकों को चार लाख करोड़ रुपये वापस मिले हैं. जरूरत के मुताबिक आगे और मर्जर किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि एकीकरण के जरिये वैश्विक आकार के बैंक अस्तित्व आने से नरेंद्र मोदी सरकार के 2024-25 तक 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी. ठाकुर ने कहा कि बड़े बैंकों की पहुंच अधिक व्यापक होगी. उनकी ऋण देने की क्षमता बेहतर होगी और बढ़िया प्रॉडक्ट और टेक्नोलॉजी के जरिये वे ग्राहकों को सेवाएं दे सकेंगे. सरकार ने पिछले अगस्त में यूनाइटेड बैंक आफ इंडिया (UBI) और ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स का मर्जर पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में करने की घोषणा की थी. विलय के बाद बनने वाला बैंक सार्वजनिक क्षेत्र का दूसरा सबसे बड़ा बैंक होगा.
इसके अलावा सिंडिकेट बैंक (Syndicate Bank) का केनरा बैंक (Canara Bank) और इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank) का इंडियन बैंक में विलय करने की घोषणा की गई थी. इसी क्रम में आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक का यूनियन बैंक आफ इंडिया में विलय किया जाना है. अप्रैल, 2019 में बैंक आफ बड़ौदा ने विजया बैंक और देना बैंक का खुद में विलय किया था. जीवन बीमा निगम (LIC) की लिस्टिंग के बारे में पूछे जाने पर ठाकुर ने कहा कि इससे इसमें अधिक पारदर्शिता आएगी और सार्वजनिक भागीदारी बढ़ेगी और शेयर बाजार की गहराई बढ़ेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ठाकुर ने इस साल के बजट को ‘जन जन का बजट’ करार देते हुए कहा कि इस समाज के सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है. बजट में युवाओं, महिलाओं, किसानों, निवेशकों और मध्यम वर्ग के मद्देनजर बड़े सुधार वाले कदम उठाए गए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने कृषि, कृषक कल्याण और ग्रामीण विकास के लिए 2.83 लाख करोड़ रुपये उपलब्ध कराए हैं. वित्त राज्यमंत्री ने कहा कि हमारा अगले दो साल का एजेंडा किसानों की आय दोगुना करने का है. हमने पहले किसानों को उनकी उत्पादन लागत का डेढ़ गुना देने की प्रतिबद्धता को पूरा किया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रमों (MSME) क्षेत्र को मदद के बारे में उन्होंने कहा कि सरकार ने रिजर्व बैंक से ऋण पुनर्गठन सुविधा को एक साल के लिए और बढ़ाकर 31 मार्च, 2021 तक करने पर विचार को कहा है. ठाकुर ने कहा कि पिछले साल रिजर्व बैंक ने एमएसएमई को ऋण पुनर्गठन की मंजूरी दी थी जिससे पांच साल से अधिक एमएसएमई को लाभ हुआ था.
07:07 PM IST