RBI के समर्थन में आए उदय कोटक, कहा- बहुत जरूरी थी ब्याज दरों में कटौती
कोटक महिंद्रा बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) उदय कोटक ने रिजर्व बैंक द्वारा पिछली दो मौद्रिक समीक्षा के दौरान ब्याज दरों में कटौती करने का समर्थन किया है.
उदय कोटक ने अर्थव्यवस्था में आगे सुधार की उम्मीद जताई (फोटो- पीटीआई).
उदय कोटक ने अर्थव्यवस्था में आगे सुधार की उम्मीद जताई (फोटो- पीटीआई).
कोटक महिंद्रा बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) उदय कोटक ने रिजर्व बैंक द्वारा पिछली दो मौद्रिक समीक्षा के दौरान ब्याज दरों में कटौती करने का समर्थन किया है. उदय कोटक का कहना है कि बाजार की मांग को बढ़ाने के लिए ब्याज दरों में कटौती जरूरी है. उन्होंने आगे चलकर लिक्विडिटी भी बेहतर होने की उम्मीद जताई. देश में कारोबारी वर्ग द्वारा लंबे समय से ब्याज दरों में कमी की मांग की जा रही थी. माना जा रहा है कि सरकार भी चाहती थी कि आरबीआई ब्याज दरों में थोड़ी नरमी लाने का काम करे.
#RBI के पिछली दो पॉलिसी ब्याज दरों में कटौती के समर्थन में कोटक महिंद्रा बैंक के MD #UdayKotak@udaykotak @KotakBankLtd pic.twitter.com/O160IqQ2rM
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 13, 2019
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जी बिजनेस के साथ एक खास बातचीत में उदय कोटक ने कहा, 'मुझे लगता है कि ब्याज दरें करेक्ट हो रही हैं. आरबीआई ने पिछली दो पॉलिसी में ऐसा किया है. मांग को बढ़ावा देने के लिए इसकी बहुत अधिक जरूरत थी. मुझे लगता है कि आगे लिक्विडिटी बेहतर होगी.'
इसके अलावा उदय कोटक ने जीडीपी के अनुमान पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने मौजूदा साल में 7 प्रतिशत ग्रोथ रेट पर ही फोकस करने राय दी. उदय कोटक ने कहा, 'मेरा मानना है कि हमें अभी 7 प्रतिशत जीडीपी पर फोकस करना चाहिए.' उन्होंने अर्थव्यवस्था में आगे सुधार होने की उम्मीद भी जताई.
जी बिजनेस की लाइव स्ट्रीमिंग देखें यहां :
बीते दिनों रिजर्व बैंक ने मौद्रिक समीक्षा में रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की थी. इसके साथ अब रेपो रेट 6.25% से घटकर 6% हो गया है. इसके बाद प्रमुख वाणिज्यिक बैंकों ने अपनी जमा और ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया.
07:20 PM IST