SBI में जनधन जैसा खाता खुलवाने में होगा यह फायदा, फ्री में मिलेंगी ये सर्विस
क्या आप जानते हैं कि SBI के कुछ खातों पर मिनिमम बैलेंस रखने की अनिवार्यता नहीं है. ये खाते जनधन खातों से अलग हैं. बैंक ने कुछ खाते ऐसे डिजाइन किए हैं, जिन्हें जीरो बैलेंस अकाउंट कहते हैं.
इन खातों पर दूसरे खातों की तरह सभी सुविधाएं मिलती हैं. (PTI)
इन खातों पर दूसरे खातों की तरह सभी सुविधाएं मिलती हैं. (PTI)
क्या आप जानते हैं कि SBI के कुछ खातों पर मिनिमम बैलेंस रखने की अनिवार्यता नहीं है. ये खाते जनधन खातों से अलग हैं. बैंक ने कुछ खाते ऐसे डिजाइन किए हैं, जिन्हें जीरो बैलेंस अकाउंट कहते हैं. ये खाते आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के ग्राहकों के लिए हैं ताकि वे बिना किसी फीस के बोझ तले बचत शुरू कर पाएं. इन खातों पर दूसरे खातों की तरह सभी सुविधाएं मिलती हैं.
एक अच्छी खबर यह भी है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने ऐसे जीरो बैलेंस वाले खाताधारकों को चेक बुक व अन्य बैंकिंग सुविधाएं मुफ्त में देने की ताकीद की है. यह सुविधा 1 जुलाई से मिलने लगेगी. खास बात यह है कि इसके लिए कोई भी न्यूनतम बैलेंस रखने की अनिवार्यता नहीं होगी.
क्या है बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट
बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट (BSBD) ऐसे बचत खाते हैं, जिसमें खाताधारक को कुछ बैंकिंग सेवाएं मुफ्त में दी जाती हैं. इसमें कोई न्यूनतम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं होती है. हालांकि नियमित बचत खाते में चेक बुक, नेट बैंकिंग व अन्य सुविधाओं के लिए न्यूनतम बैलेंस की अनिवार्यता रहती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
SBI में जीरो बैलेंस अकाउंट
> कोई भी ग्राहक, जो KYC शर्तें पूरी करता हो, जीरो बैलेंस खाता खोल सकता है
> ATM कार्ड
> इंटरनेट बैंकिंग
> ATM से महीने में 4 बार निकासी
> सिर्फ बैंक शाखा में जमा और ATM कार्ड
जनधन खाता
SBI प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) के तहत भी जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने की सुविधा भी देता है. यह वह राष्ट्रीय मिशन है, जिसमें लोगों तक वित्तीय सेवाएं, बैंकिंग, पेंशन आदि सेवाएं मुहैया कराना है.
पहला कदम, पहली उड़ान
SBI पहला कदम और पहली उड़ान योजना के तहत भी जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने की सुविधा देता है.
10:05 AM IST