जनधन खाते में आज आ जाएगी रकम, आपका Bank SMS कर बताएगा कब निकालें पैसा
प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) में महिला खाताधारकों को शुक्रवार से 500 रुपये महीना मिलना शुरू हो जाएगा. इस बीच, बैंकों ने अपने जनधन खाताधारकों को अलर्ट किया है कि वे जो शेड्यूल तय हुआ है, उसी के हिसाब से बैंक शाखा या ATM पर जाएं.
Twitter पर Bank of Baroda ने रीट्वीट किया है. (Reuters)
Twitter पर Bank of Baroda ने रीट्वीट किया है. (Reuters)
प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) में महिला खाताधारकों को शुक्रवार से 500 रुपये महीना मिलना शुरू हो जाएगा. इस बीच, बैंकों ने अपने जनधन खाताधारकों को अलर्ट किया है कि वे जो शेड्यूल तय हुआ है, उसी के हिसाब से बैंक शाखा या ATM पर जाएं.
Twitter पर Bank of Baroda ने रीट्वीट कर बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत PMJDY की लाभार्थी महिलाओं के खातों में 3 महीनों तक हर महीने 500 रुपए/माह जमा किए जाएंगे. आपको पैसा निकालने के लिए कब शाखा आना इसकी तारीख और समय के बारे में SMS से बताया जाएगा. उसी तारीख को आप बैंक आएं या बैंक मित्र से संपर्क करें. सावधान रहें, स्वस्थ रहें.'
बैंक ऑफ बड़ौदा के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर विक्रमादित्य सिंह खिची ने बताया कि सभी जनधन महिला खाताधारक के लिए ATM तक जाना और विड्राल करना आसान नहीं है, इसलिए बैंक अपने बिजनेस करस्पॉन्डेंट को इस काम में लगाएगा. वे जनधन महिला खाताधारकों को पेमेंट करेंगे. साथ ही बैंक शाखाओं में कैश की किल्लन न हो, इसके भी इंतजाम किए जा रहे हैं.
TRENDING NOW
बता दें कि फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने पिछले सप्ताह इसका ऐलान किया था. भारतीय बैंक संघ (IBA) ने एक दिन पहले बताया था कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana) के तहत तीन महीने में कुल दी जाने वाली 1,500 रुपये की रकम की यह पहली किस्त है.
अकाउंट नंबर के हिसाब से आएंगे पैसा
IBA ने अप्रैल महीने की किस्त को लेकर शेड्यूल बनया है जिसे सभी बैंक मानेंगे. धन का अंतरण 5 दिनों में किया जाएगा ताकि बैंकों पर एकसाथ बोझ न पड़े.
क्या है शेड्यूल में
जिन जनधन महिला खाताधाकों की खाता संख्या का अंतिम अंक 0 और 1 है, उन्हें उनके खाते में 3 अप्रैल को पैसा आएगा. वहीं खाते के अंत में संख्या 2 या तीन वाले खाताधारकों के खाते में 4 अप्रैल को रकम डाली जाएगी.
IBA के मुताबिक जिन ग्राहकों की खाता संख्या 4 या 5 है, उनके खातों में 7 अप्रैल को पैसा आएगा. वहीं जिन खाताधारकों के खाते की संख्या के अंत में 6 या 7 है, उनके खाते में 8 अप्रैल को यह रकम जमा होगी. अंतिम किस्त 8 और 9 नंबर अंक वाले खाताधारकों के खाते में 9 अप्रैल को आएगी. IBA ने लाभार्थियों से पैसा निकालने के लिये समीप के एटीएम का उपयोग करने का सुझाव दिया है ताकि शाखा में ज्यादा भीड़ नहीं हो.
Zee Business Live TV
नहीं लगेगी एटीएम फीस
किसी भी बैंक के एटीएम से पैसा निकाला जा सकता है और सरकार के निर्देश के अनुसार उसके लिये फिलहाल कोई शुल्क नहीं देना होगा. इसके अलावा बैंकों को पीएम-किसान योजना के लाभार्थियों का भी खयाल करना है. इसके तहत पहली किस्त के रूप में 2,000 रुपये दी जा रही है. इस योजना में सालाना तीन किस्तों में 6,000 रुपये दी जाती है.
05:31 PM IST