Indian Bank ने Project Wave के तहत लॉन्च की नई Service, ग्राहकों को मिलेगा ये फायदा
Indian Bank Project WAVE: इंडियन बैंक ने नेशनल ई-गवर्नेंस सर्विसेज लिमिटेड के सहयोग से एक इलेक्ट्रॉनिक बैंक गारंटी (e-BG) सर्विस शुरू की है, जो पारंपरिक कागज-आधारित प्रक्रियाओं को आसान बनाएगी.
इंडियन बैंक ने ‘प्रोजेक्ट वेव’ पहल के तहत डिजिटल सेवाएं शुरू कीं. (Image- Freepik)
इंडियन बैंक ने ‘प्रोजेक्ट वेव’ पहल के तहत डिजिटल सेवाएं शुरू कीं. (Image- Freepik)
Project WAVE: सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक (Indian Bank) ने अपनी डिजिटल परिवर्तन पहल ‘प्रोजेक्ट वेव’ (Project WAVE) के तहत नई सर्विसेज की शुरुआत की है. इसके तहत इंडियन बैंक ने नेशनल ई-गवर्नेंस सर्विसेज लिमिटेड के सहयोग से एक इलेक्ट्रॉनिक बैंक गारंटी (e-BG) सर्विस शुरू की है, जो पारंपरिक कागज-आधारित प्रक्रियाओं को आसान बनाएगी.
ग्राहकों को होगा ये फायदा
बैंक ने एक बयान में कहा कि इस कदम से बैंक गारंटी जारी करने और लाभार्थी तक पहुंचने में लगने वाला औसत समय 3-4 वर्किंग डे से घटकर कुछ मिनट रह जाएगा. इसके अलावा अब ग्राहकों के फिजिकल स्टाम्प पेपर और फिजिकल सिग्नेचर की जगह डिजिटल स्टाम्प (digital stamp)और ई-साइनिंग की सुविधा दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- धान की ये 5 किस्में कराएगी धनाधन कमाई, होगी बंपर पैदावार
TRENDING NOW
इसके अलावा इंडियन बैंक ने वाहन लोन (Vehicle Loan) लेने की प्रक्रिया को भी पूरी तरह डिजिटल कर दिया है. यह सुविधा 25 लाख रुपये तक के लोन के लिए होगी. हाल में चेन्नई में आयोजित एक कार्यक्रम में बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ एस एल जैन ने वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में डिजिटल सेवाओं की शुरुआत की.
ये भी पढ़ें- बकरी की ये 3 नस्लें आपको बना देगी मालामाल, हर महीने मोटा मुनाफा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये भी पढ़ें- बासमती धान से किसानों की बढ़ेगी कमाई, पंजाब सरकार ने Basmati का रकबा 20% बढ़ाया
05:35 PM IST