इस सरकारी बैंक ने कस्टमर्स को दिया झटका, आज से महंगा हो जाएगा लोन, MCLR रेट में कर दिया इतना इजाफा
IDBI Bank MCLR Rates: आईडीबीआई बैंक ने अपने MCLR रेट में 20 बेसिस प्वाइंट्स तक का इजाफा कर दिया है. नई दरें 12 जनवरी से लागू होंगी.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
IDBI Bank MCLR Rates: सरकारी बैंक IDBI Bank ने अपने कस्टमर्स को झटका देते हुए अपने MCLR की रेट को बढ़ा दिया. बैंक ने सभी टेन्योर वाले MCLR को 20 बेसिस प्वाइंट्स तक बढ़ा दिया है. बैंक (IDBI Bank) की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, लेंडिंग रेट्स- मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) की नई दरें 12 जनवरी, 2023 से लागू हैं. MCLR के बढ़ने का असर सीधे आपके कर्ज पर पड़ेगा, जिससे आपकी EMI बढ़ जाएगी.
क्या है IDBI Bank की नई MCLR Rate
IDBI Bank की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, बैंक ने ओवरनाइट MCLR को बढ़ाकर 7.65 फीसदी कर दिया है. एक महीने वाली MCLR के लिए 7.80 फीसदी, तीन महीने के लिए 8.10 फीसदी और 6 महीने के MCLR के लिए 8.30 फीसदी रेट फिक्स की गई है. IDBI Bank ने अपने कस्टमर्स के लिए 1 साल वाले MCLR पर 8.40 फीसदी, 2 साल वाले एमसीएलआर पर 9 फीसदी और तीन साल वाले एमसीएलआर 9.40 फीसदी फिक्स की है.
बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी बढ़ाई MCLR Rate
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने भी आज से अपने MCLR रेट में इजाफा कर दिया है. बैंक की ऑफिशियल फाइलिंग के मुताबिक, BOB के ओवरनाइट MCLR को पिछले 7.50 फीसदी से बढ़ाकर 7.85 प्रतिशत कर दिया गया है, जो 35 बेसिस अंकों की वृद्धि है. एक, तीन, छह महीने और एक साल की अवधि के कर्ज के लिए MCLR में 20 बेसिस अंकों की बढ़ोतरी की गई है. एक महीने की अवधि के ऋण के लिए उधार दर अब 8.15 प्रतिशत, 3 महीने (8.25 प्रतिशत), 6 महीने (8.35 प्रतिशत) और एक वर्ष (8.50 प्रतिशत) होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
बढ़ जाएगी आपकी EMI
अगर आपने IDBI Bank से होम लोन, कार लोन या पर्सनल लोन लिया है और यह आपके MCLR से लिंक्ड है, तो इसका असर आपकी EMI पर भी होगा. इससे आपके हर महीने जाने वाली EMI बढ़ जाएगी.
RBI ने बढ़ाया रेपो रेट
मई से लेकर अब तक रिजर्व बैंक रेपो रेट (RBI Repo Rate) में 2.25 फीसदी की बढ़ोतरी कर चुका है. वर्तमान में यह 6.25 फीसदी है. माना जा रहा है कि फरवरी में जब रिजर्व बैंक मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक (RBI MPC Meet) होगी तो एक और बढ़ोतरी संभव है.
02:42 PM IST