ICICI बैंक को बड़ा झटका, इस कारण प्रॉफिट 1150 करोड़ रुपए घटा
निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 42 प्रतिशत गिरा.
बैंक ने आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी में अपनी सात प्रतिशत हिस्सेदारी बेची. (फाइल फोटो)
बैंक ने आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी में अपनी सात प्रतिशत हिस्सेदारी बेची. (फाइल फोटो)
निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 42 प्रतिशत गिरकर 1,204.62 करोड़ रुपये रह गया. एनपीए बढ़ने की वजह से उसे नुकसान हुआ. पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसका मुनाफा 2,071.38 करोड़ रुपये था.
एकल शुद्ध लाभ 56 प्रतिशत गिरा
बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी एकीकृत आय बढ़कर 31,914.82 करोड़ रुपये हो गई, जो कि पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 30,190.54 करोड़ रुपये रही थी. इस दौरान, बैंक का एकल शुद्ध लाभ 56 प्रतिशत गिरकर 908.88 करोड़ रुपये रह गया. एक साल पहले जुलाई-सितंबर तिमाही में यह आंकड़ा 2,058.19 करोड़ रुपये था.
पहली तिमाही में भी हुआ था लॉस
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान बैंक ने 119.55 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था. दूसरी तिमाही के दौरान बैंक की एकल शुद्ध आय 18,262.12 करोड़ रुपये रही. जो कि एक साल पहले इसी तिमाही में 18,763.29 करोड़ रुपये थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एनपीए भी बढ़ा
बैंक का सकल एनपीए सितंबर तिमाही में सकल कर्ज का 8.54 प्रतिशत हो गया, जो कि एक साल पहले की इसी अवधि में 7.87 प्रतिशत था. मूल्य के हिसाब से यह आंकड़ा 44,488.54 करोड़ रुपये से बढ़कर 54,448.96 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
शुद्ध एनपीए में गिरावट
हालांकि, शुद्ध एनपीए इस दौरान घटकर शुद्ध कर्ज का 3.65 प्रतिशत (22,085.68 करोड़ रुपये) रह गया, जो कि एक साल पहले की इसी अवधि में 4.43 प्रतिशत (24,129.78 करोड़ रुपये) था.
बैंक का एनपीए के समक्ष कुल प्रावधान भी पिछले वर्ष की सितंबर तिमाही में 4,502.93 करोड़ रुपये से घटकर चालू वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 3,994.29 करोड़ रुपये रह गया. तिमाही के दौरान ब्याज से शुद्ध आय बढ़कर 6,418 करोड़ रुपये हो गयी, जो कि एक साल पहले इसी तिमाही में 5,709 करोड़ रुपये थी.
बैंक ने हिस्सेदारी बेची
इस तिमाही में बैंक ने आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी में अपनी सात प्रतिशत हिस्सेदारी आईपीओ के जरिये 2,099.43 करोड़ रुपये में बेची. बंबई शेयर बाजार में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर शुक्रवार को 1.45 प्रतिशत गिरकर 315.05 रुपये पर बंद हुआ.
एजेंसी इनपुट के साथ
12:54 PM IST