ICICI Bank विदेश में पढ़ रहे बच्चों को पैसे भेजने पर दे रहा रिवॉर्ड, 5000 रुपये तक का मिल सकता है गिफ्ट वाउचर
ICICI Bank : बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सुविधा की मदद से बच्चों को महज कुछ क्लिक्स में पैसे भेजने पर आप रिवॉर्ड प्वॉइंट जीत सकते हैं और साथ आपको 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक का अमेजन गिफ्ट वाउचर भी मिलेगा.
आपके बच्चे के अकाउंट में 100 प्रतिशत राशि अमेरिकी डॉलर में क्रेडिट होगी. (रॉयटर्स)
आपके बच्चे के अकाउंट में 100 प्रतिशत राशि अमेरिकी डॉलर में क्रेडिट होगी. (रॉयटर्स)
देश से बाहर हजारों-लाखों की संख्या में बच्चे पढ़ने जाते हैं. ऐसे में माता-पिता भारत से बच्चों के अकाउंट में पैसे भेजते हैं. निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक के माध्यम से अब विदेश में पढ़ रहे ऐसे बच्चों की पढ़ाई का खर्च भेजना काफी आसान हो गया है. इस बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सुविधा की मदद से बच्चों को महज कुछ क्लिक्स में पैसे भेजने पर आप रिवॉर्ड प्वॉइंट जीत सकते हैं और साथ आपको 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक का अमेजन गिफ्ट वाउचर भी मिलेगा. फंड ट्रांसफर पर रिवॉर्ड पाने का यह ऑफर 1 जुलाई से लेकर 31 अगस्त 2019 तक मान्य है.
वाउचर का ये है गणित
इस ऑफर में चाहे बच्चा जिस देश में पढ़ाई कर रहा हो, आपको वहां की मुद्रा में कम से कम 2000-4000 के फिगर में फंड ट्रांसफर करने पर भारतीय मुद्रा में 1000 रुपये का अमेजन गिफ्ट वाउचर मिलेगा. इसी तरह अगर आप 8001-15000 के फिगर में उस देश में फंड ट्रांसफर करते हैं तो आपको 3000 रुपये का अमेजन गिफ्ट वाउचर मिलेगा. इसी तरह 2501 और इससे अधिक फिगर में उस देश में फंड ट्रांसफर करेंगे तो आपको अधिकतम 5000 रुपये तक का अमेजन वाउचर मिलेगा. यहां आपको एक प्रोमो कोड RIBM2W डालना होता है और फिर Apply पर क्लिक करना होता है.
(रॉयटर्स)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसलिए है सुविधाजनक
ICICI Bank Money2World के माध्यम से पैसा भेजना काफी सुविधाजनक है. इसमें आपको कन्फर्म्ड एक्सचेंज रेट मिलता है. साथ ही आप 24 घंटे में जब चाहें तब फंड ट्रांसफर कर सकते हैं. आपके बच्चे के अकाउंट में 100 प्रतिशत राशि अमेरिकी डॉलर में क्रेडिट होगी. इसके अलावा व्यकितगत तौर पर रेट अलर्ट की सुविधा होगी.
ऐसे भेजें पैसे
इस ऑफर के तहत पैसा भेजने के लिए आईसीआईसीआई बैंक की इंटरनेट बैंकिंग पर जाकर लॉगइन करें. अब यहां पेमेंट एंड ट्रांसफर सेक्शन के तहत Fund Transfer पर क्लिक करें. फिर यहां Overseas Transfer ऑप्शन को सलेक्ट करें. अब Send Money Now पर क्लिक करें. यहां बेनिफिशियरी की पूरी जानकारी एड करें और ट्रांजेक्शन डिटेल डालें. इस तरह आपका रिक्वेस्ट पूरा हो जाएगा और पैसे पहुंच जाएंगे.
03:45 PM IST