ICICI Bank Latest FD Rates in 2023: बैंक ने बढ़ाया ब्याज, 24 मार्च से नई दर लागू; जानें लेटेस्ट रेट्स
ICICI Bank ने बल्क फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स में बढ़ोतरी की है. बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, 24 मार्च से नई दर लागू है. बैंक अब मैक्सिमम 7.25 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है.
ICICI Bank Latest FD Rates in 2023: प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज ICICI Bank ने बल्क फिक्स्ड डिपॉजिट रेट में बदलाव किया है. नई ब्याज दर 24 मार्च 2023 से लागू हो चुकी है. अब बल्क एफडी पर मिनिमम इंटरेस्ट रेट 4.75 फीसदी और मैक्सिमम इंटरेस्ट रेट 7.25 फीसदी हो गया है. सीनियर सिटीजन के लिए बल्क एफडी पर मिनिमम इंटरेस्ट रेट 4.75 फीसदी और मैक्सिमम रेट 7.25 फीसदी हो गया है. रीटेल टर्म डिपॉजिट रेट में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. बैंक ने आखिरी बार 24 फरवरी को रीटेल एफडी रेट में बदलाव किया था.
बल्क डिपॉजिट्स पर लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट्स
ICICI Bank की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, बल्क फिक्स्ड डिपॉजिट यानी 2 करोड़ से 5 करोड़ तक के एफडी पर लेटेस्ट रेट की बात करें तो 7-29 दिनों का रेट 4.75 फीसदी हो गया है. 30-45 दिनों 5.50 फीसदी, 46-60 दिनों का 5.75 फीसदी, 61-90 दिनों का 6 फीसदी, 91-184 दिनों का 6.50 फीसदी,185-270 दिनों का 6.65 फीसदी और 271 दिनों से लेकर 1 साल से कम के बल्क डिपॉजिट पर अब 6.75 फीसदी का सालाना ब्याज मिलेगा.
1 साल के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.25 फीसदी का ब्याज
1 साल से लेकर 15 महीने से कम के एफडी पर 7.25 फीसदी, 15 महीने से लेकर 2 साल तक के एफडी पर 7.15 फीसदी, 2 साल 1 दिन से लेकर 3 साल तक के एफडी पर 7 फीसदी का ब्याज मिलेगा. 3 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक के एफडी पर 6.75 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है.
रीटेल एफडी पर कितना ब्याज मिल रहा है
TRENDING NOW
वर्तमान में ICICI Bank रीटेल टर्म डिपॉजिट पर जनरल लोगों को मिनिमम 3 फीसदी और मैक्सिमम 7.10 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है. सीनियर सिटीजन को मिनिमम 3.50 फीसदी और 7.50 फीसदी तक का ब्याज ऑफर किया जा रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:28 AM IST