ICICI BANK घरेलू हवाई टिकट बुकिंग पर दे रहा शानदार छूट, Pizza पर भी बंपर ऑफर
आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से पेश किए गए इस ऑफर के तहत आप Cheapticket.in वेबसाइट से घरेलू टिकट बुक कर सकते हैं.
इस विशेष पेशकश के तहत आप 31 दिंसबर 2018 तक हवाई टिकट की बुकिंग कर सकते हैं
इस विशेष पेशकश के तहत आप 31 दिंसबर 2018 तक हवाई टिकट की बुकिंग कर सकते हैं
अगर आप इस क्रिसमस या आगे छुट्टियां बिताने देश के किसी खास जगह जाने की योजना बना रहे हैं तो आप सस्ते हवाई सफर को अपनी योजना में शामिल कर सकते हैं. सस्ते हवाई सफर की यह खास पेशकश देश में निजी क्षेत्र के अग्रणी आईसीआईसीआई बैंक (ICICI BANK) लेकर आया है. इस पेशकश में अगर आप आईसीआईसीआई बैंक के इंटरनेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से घरेलू हवाई टिकट की बुकिंग करते हैं तो आपको इस पर 12 प्रतिशत की छूट प्राप्त होगी. इस विशेष पेशकश के तहत आप 31 दिंसबर 2018 तक हवाई टिकट की बुकिंग कर सकते हैं
ऐसे लें यह विशेष छूट
आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से पेश किए गए इस ऑफर के तहत आप Cheapticket.in वेबसाइट से घरेलू टिकट बुक कर सकते हैं. इसमें एक खास बात का ध्यान रखना होगा कि आपकी न्यूनतम बुकिंग राशि 5,000 रुपये जरूर होनी चाहिए. Cheapticket.in वेबसाइट पर टिकट बुक करते समय भुगतान के दौरान आपको प्रोमोकोड CTICICIDOM अप्लाई करना है. इस पर आपको फ्लैट 12 प्रतिशत की छूट मिलेगी. छूट की अधिकतम राशि 500 रुपये होगी.
Escape the cold this winter by experiencing the #JoyOfTravel at https://t.co/0SD802RhTN. Use your #ICICIBank cards and avail a flat 12% discount. More details on: https://t.co/hx3BB9dsIp pic.twitter.com/IQ08IxriiF
— ICICI Bank (@ICICIBank) November 25, 2018
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
पिज्जा पर 20 प्रतिशत की शानदार छूट
अगर आप Pizza Hut में आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से भुगतान कर पिज्जा खरीदते हैं तो आपको बिल पर 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी. बिल 200 रुपये से ऊपर होना चाहिए. इस ऑफर का लाभ आप 14 जुलाई 2019 तक ले सकते हैं. यह ऑफर ब्लैकआउट तारीख में मान्य नहीं है. एक खास बात का ध्यान रखें कि इस ऑफर की चर्चा आपको खरीदे गए पिज्जा के बिल जेनरेट होने से पहले ही काउंटर पर बताना होगा.
Bid goodbye to pizza cravings. Use your #ICICIBank cards at Pizza Hut and avail up to 20% off. More details on: https://t.co/nV28tQjUeI pic.twitter.com/9zlkgBo79C
— ICICI Bank (@ICICIBank) November 25, 2018
02:51 PM IST