ICICI Bank फ्लाइट और बस की बुकिंग पर दे रहा बंपर छूट और कैशबैक, ऐसे करें बुकिंग
बैंक की वेबसाइट के मुताबिक यह ऑफर 30 नवंबर 2018 तक के लिए मान्य है. बैंक हर सोमवार टिकट बुकिंग पर यह ऑफर पेश कर रहा है.
ऑफर हर सोमवार 30 नवंबर तक के लिए है.
ऑफर हर सोमवार 30 नवंबर तक के लिए है.
अगर आप अपने पसंदीदा जगह पर घूमने जाने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए निजी क्षेत्र के अग्रणी आईसीआईसीआई बैंक विशेष ऑफर लाया है. इस ऑफर में अगर आप मेकमाईट्रिप और रेडबस से टिकट बुक कराते हैं तो आप शानदार छूट और कैशबैक का फायदा उठा सकते हैं. बैंक की वेबसाइट के मुताबिक यह ऑफर 30 नवंबर 2018 तक के लिए मान्य है. बैंक हर सोमवार टिकट बुकिंग पर यह ऑफर पेश कर रहा है.
इन कार्ड पर है ऑफर
आईसीआईसीआई बैंक के इस ऑफर के तहत मेकमाईट्रिप, रेडबस और गोआईबिबो पर हर सोमवार घरेलू फ्लाइट और बस की बुकिंग की जा सकती है. यह ऑफर आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या पॉकेट प्रीपेड कार्ड से बुकिंग पर मिलेगा. मेकमाईट्रिप ऑफर आईसीआईसीआई बैंक के इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है.
MakeMytrip ऑफर
आईसीआईसीआई बैंक की इस पेशकश के तहत आप मेकमाईट्रिप पर घरेलू फ्लाइट की बुकिंग पर हर सोमवार शाम 4 बजे से लेकर 10 बजे रात तक कैशबैक पा सकते हैं. इसके लिए आपको प्रोमोकोड FLYMON अप्लाई करना होगा. आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड से बुकिंग पर अगर आप राशि को 6 महीने या अधिक की मासिक किस्त में बदलते हैं तो आपको 200 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा.
TRENDING NOW
Fulfill your travel dreams with #ICICIBank. Use your #ICICIBank card when making bookings on MakeMytrip and or redBus and avail up to ₹15,000 off! Details on: https://t.co/tyYMBn7LQg pic.twitter.com/nWxtssSjm1
— ICICI Bank (@ICICIBank) November 19, 2018
RedBus ऑफर
इस पेशकश के अन्तर्गत जब आप रेडबस से बस की बुकिंग करते हैं तो न्यूनतम 300 रुपये के टिकट पर आपको 15 प्रतिशत की छूट मिलेगी. अधिकतम छूट 100 रुपये है. यह ऑफर हर सोमवार शाम 4 बजे से रात 10 बजे के बीच बस टिकट बुक करने पर उपलब्ध है. साथ ही बुकिंग रेडबस ऐप या इसकी वेबसाइट से कर सकते हैं. बुकिंग के समय प्रोमोकोड RBICICI15 अप्लाई करना होगा. ऑफर हर सोमवार 30 नवंबर तक के लिए है.
Goibibo ऑफर
आईसीआईसीआई बैंक की इस खास पेशकश के तहत जब आप Goibibo से फ्लाइट की न्यूनतम 30,000 रुपये की टिकट बुक करते हैं तो आपको 8 प्रतिशत की छूट मिलेगी. इसमें अधिकतम छूट की राशि 8,000 रुपये है. यह ऑफर Goibibo ऐप और वेबसाइट पर अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट टिकट की बुकिंग पर हर सोमवार को उपलब्ध है. इससे बुकिंग के समय आपको प्रोमोकोड GOICICI अप्लाई करना होता है.
01:22 PM IST