कॉफी पीने पर यहां मिलेगा 20 प्रतिशत का डिस्काउंट, जानें किन शहरों में मिल रहा ये ऑफर
Coffee: आईसीआईसीआई बैंक और कोस्टा कॉफी की तरफ से दिए जा रहे इस ऑफर का लुत्फ 14 जुलाई 2019 तक ले सकेंगे. यहां याद रखना होगा कि ये ऑफर ब्लैकआउट के दिन लागू नहीं होगा.
इस ऑफर का लाभ तभी मिलेगा जब आप बिल जेनरेट होने से पहले ही इसकी जानकारी काउंटर पर दे देंगे. (रॉयटर्स)
इस ऑफर का लाभ तभी मिलेगा जब आप बिल जेनरेट होने से पहले ही इसकी जानकारी काउंटर पर दे देंगे. (रॉयटर्स)
अगर आप कॉफी पीने के शौकीन हैं तो आप सस्ती दरों पर बेहतरीन कॉफी पीने का लुत्फ ले सकते हैं. एक खास पेशकश आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से की गई है. इसमें अगर आप कोस्टा कॉफी स्टोर में कॉफी पीते हैं और आईसीआईसीआई बैंक के डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से बिल का भुगतान करते हैं तो तो आपको 20 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा. यानी आप 20 प्रतिशत कम कीमत पर अपनी मनपसंद कॉफी पी सकते हैं. इसमें आपका कॉफी बिल 200 रुपये या उससे अधिक होना चाहिए.
इस तारीख तक है ऑफर
आईसीआईसीआई बैंक और कोस्टा कॉफी की तरफ से दिए जा रहे इस ऑफर का लुत्फ 14 जुलाई 2019 तक ले सकेंगे. यहां याद रखना होगा कि ये ऑफर ब्लैकआउट के दिन लागू नहीं होता है. साथ ही इस ऑफर का लाभ तभी मिलेगा जब आप बिल जेनरेट होने से पहले ही इसकी जानकारी काउंटर पर दे देंगे. ध्यान रखें कि अगर ग्राहक या कॉफी स्टोर की तरफ से कोई अनियमितता पाई जाती है तो आईसीआईसीआई बैंक के पास उस ग्राहक या रेस्टोरेंट के लिए ऑफर खत्म करने का अधिकार होगा.
Sit back and enjoy a leisurely cup of coffee with #CostaCoffee. Avail 20% off on all bills by paying with your #ICICIBank credit or debit cards. Know more here: https://t.co/FyQtK2LM5Z pic.twitter.com/tJ4bJQmdfC
— ICICI Bank (@ICICIBank) June 12, 2019
इन शहरों में मिलेगा ऑफर
सस्ते दाम पर कॉफी पीने के इस ऑफर का लुत्फ देश भर के कई शहरों में उठाया जा सकेगा. इन शहरों में बैंगलुरु, दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, चेन्नई, कोचिन, चंडीगढ़, आगरा, जयपुर, करनाल, लखनऊ, लुधियाना, मोहाली, मंसूरपुर और नोएडा में ये ऑफर उपलब्ध हैं. कोस्टा कॉफी स्टोर में कॉफी की क्वालिटी, डिलिवरी या अन्य बातों का आईसीआईसीआई बैंक के साथ कोई संबंध नहीं होगा.
05:31 PM IST