ICICI बैंक की पूर्व मुखिया चंदा कोचर की मुश्किलें बढ़ीं, पति भी आए लपेटे में
ICICI बैंक की पूर्व मुखिया चंदा कोचर के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने लुकआउट सर्कुलर (LOCs) जारी किया है. साथ ही उनके पति दीपक कोचर और वीडियोकॉन समूह के वेणुगोपाल धूत के नाम भी सर्कुलर भेजा गया है.
यह सर्कुलर आईसीआईसीआई बैंक-वीडियोकॉन लोन विवाद में जारी हुए हैं. (फोटो : Reuters)
यह सर्कुलर आईसीआईसीआई बैंक-वीडियोकॉन लोन विवाद में जारी हुए हैं. (फोटो : Reuters)
ICICI बैंक की पूर्व मुखिया चंदा कोचर के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने लुकआउट सर्कुलर (LOCs) जारी किया है. साथ ही उनके पति दीपक कोचर और वीडियोकॉन समूह के वेणुगोपाल धूत के नाम भी सर्कुलर भेजा गया है. यह सर्कुलर आईसीआईसीआई बैंक-वीडियोकॉन लोन विवाद में जारी हुए हैं. दरअसल प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्डरिंग केस में इन तीनों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है. इससे ये तीनों बिना इजाजत के देश छोड़कर नहीं जा सकते.
CBI ने बीते साल चंदा के पति दीपक और वेणुगोपाल धूत के खिलाफ सभी एयरपोर्टों पर लुकआउट सर्कुलर जारी किया था. लेकिन चंदा कोचर के खिलाफ यह पहला सर्कुलर है, जिसके बाद वह बिना इजाजत के देश के बाहर नहीं जा सकतीं. इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक एलओसी तभी जारी होता है जब आर्थिक अपराध के केस में FIR दर्ज हो जाती है और इसके बाद LOC फाइल करना अनिवार्य हो जाता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
क्या है मामला
ईडी ने चंदा कोचर, उनके पति दीपक और वेणुगोपाल धूत के खिलाफ बीते माह केस दर्ज किया था. केस 1875 करोड़ रुपए के लोन फ्रॉड में जारी हुआ था. इससे पहले CBI ने भी तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. चंदा कोचर पर आरोप है कि उन्होंने वीडियोकॉन समूह को अपने बैंक से लोन दिलाने में पक्षपात किया. इसके एवज में वीडियोकॉन समूह के वेणुगोपाल धूत ने चंदा के पति दीपक की कंपनी में निवेश किया था. इस कंपनी में चंदा भी हिस्सेदार हैं.
11:34 AM IST