इस बैंक में कैश जमा करना और निकालना हो जाएगा महंगा, 15 दिसम्बर से होंगे बदलाव
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) 15 दिसम्बर से अपने बचत खाता (Saving Accounts) में कैश जमा करने और निकालने पर लगने वाले चार्ज को बढ़ाने जा रहा है. बैंक के ग्राहकों को 15 दिसंबर से एक तय लिमिट से ज्यादा कैश ट्रांजैक्शन पर ज्यादा चार्ज देना होगा.
बैंक में कैश जमा करने के लिए चुकाना होगा ज्यादा शुल्क (फाइल फोटो)
बैंक में कैश जमा करने के लिए चुकाना होगा ज्यादा शुल्क (फाइल फोटो)
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) 15 दिसम्बर से अपने बचत खाता (Saving Accounts) में कैश जमा करने और निकालने पर लगने वाले चार्ज को बढ़ाने जा रहा है. बैंक के ग्राहकों को 15 दिसंबर से एक तय लिमिट से ज्यादा कैश ट्रांजैक्शन पर ज्यादा चार्ज देना होगा.
बैंक ने दी ये जानकारी
ICICI बैंक की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 15 दिसम्बर सै पैसे निकालनें और जमा करने दोनों पर चार्ज में बदलाव करने का फैसला लिया गया है. रेगुलर बचत खाताधारकों को बैंक अपनी ब्रांच में एक निश्चित संख्या तक फ्री कैश ट्रांजैक्शन की सुविधा देता है. बैंक विभिन्न बैंक खातों पर अलग-अलग फ्री कैश ट्रांजैक्शन की सीमात तय की है. इस लिमिट के पार जाने पर बैंक खाताधारकों से चार्ज वसूलता है.
देने पड़ेंगा इतना शुल्क
- ग्राहक रेगुलर बचत खाते से महीने में सिर्फ चार बार फ्री में कैश जमा कर सकते हैं और निकाल सकते हैं. इसके बाद के ट्रांजेक्शन पर हर ट्रांजेक्शन के लिए 150 रुपये का चार्ज लगेगा.
- वहीं कोई ग्राहक अपनी होम ब्रांच या जिस ब्रांच में उसका खाता है वहां से कैश निकालता है तो वो एक महीने में दो लाख रुपये तक कैश निकाल सकता है. इससे अधिक कैश निकालने पर हर 1000 रुपये पर 05 रुपये के हिसाब से चार्ज देना होगा. ग्राहक से कम से कम 150 रुपये चार्ज लिए ही जाएंगे.
- अगर कोई ग्राहक ऐसी ब्रांच से पैसे निकालता है जहां उसका अकाउंट नहीं है तो वो 25000 रुपये तक कैश ट्रांजेक्शन बिना किसी चार्ज के कर सकेगा. 25,000 रुपये से ज्यादा के कैश ट्रांजैक्शन पर हर 1000 रुपये पर 5 रुपये के हिसाब से चार्ज लगेगा, न्यूनतम 150 रुपये चार्ज देना ही होगा.
- अगर कोई ग्राहक किसी और के खाते में 25000 रुपये तक कैश जमा करता है तो उसे हर ट्रांजेक्शन पर 150 रुपये का चार्ज देना होगा.
TAGS:
Written By:
विवेक तिवारी
Updated: Wed, Dec 04, 2019
03:24 PM IST
03:24 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़