क्रेडिट कार्ड का कन्फ्यूजन खत्म! समझिए रेगुलर, प्रीमियम या सुपर-प्रीमियम, आपके लिए कौन सा कार्ड है बेस्ट!
क्रेडिट कार्ड की दुनिया में कन्फ्यूज हैं? जानिए रेगुलर, प्रीमियम, कैशबैक और को-ब्रांडेड कार्ड में से कौन सा आपके लिए बेस्ट है. इस गाइड में अपनी लाइफस्टाइल और खर्चों के हिसाब से सही क्रेडिट कार्ड चुनने का आसान तरीका समझें.
)
04:11 PM IST
आजकल हर किसी की जेब में क्रेडिट कार्ड आसानी से मिल जाएगा. इसने लोगों को कई तरह की सहूलियत दी है. इससे क्रेडिट कार्ड की डिमांड तेजी से बढ़ी है. तमाम लोग तो एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड अपने पास रखते हैं. लेकिन हर कार्ड एक तरह का नहीं होता. क्रेडिट कार्ड की तमाम कैटेगरीज होती हैं और उसके हिसाब से आपको उस कार्ड पर सुविधाएं मिलती हैं. ऐसे में ये कैसे समझा जाए कि आपके लिए कौन सा क्रेडिट कार्ड बेहतर होगा? यहां जानिए इस बारे में.
1. रेगुलर क्रेडिट कार्ड
ये एक बेसिक या एंट्री-लेवल क्रेडिट कार्ड है. अगर आप पहली बार क्रेडिट कार्ड की दुनिया में कदम रख रहे हैं या आपका कोई क्रेडिट स्कोर नहीं है, तो ये आपके लिए पहला क्रेडिट कार्ड हो सकता है.
किसके लिए है बेस्ट?
छात्रों, नए नौकरीपेशा लोगों या जिन्हें बस एक सामान्य कार्ड चाहिए ताकि वे ऑनलाइन पेमेंट और कभी-कभी खरीदारी कर सकें. इसमें आपको रिवॉर्ड पॉइंट्स, फ्यूल सरचार्ज पर छूट और ऑनलाइन शॉपिंग पर छोटे-मोटे डिस्काउंट जैसे बेसिक फायदे मिलते हैं.
TRENDING NOW
)
6 महीने से पोर्टफोलियो चमका रहा है ये NBFC Stock, बाजार बंद होने के बाद जारी किए दमदार नतीजे, 38% बढ़ा मुनाफा
)
सोने के सिक्कों पर सरकार की सख़्ती! ज्वेलर्स नहीं बना पाएंगे अपना Gold Coin, अब सिर्फ यहां बनेंगे क्वॉइन
)
भूलकर भी मत करना ये 7 गलतियां- झटके में SIP का पैसा हो जाएगा जीरो (0)! पहली और पांचवीं तो आधे भारतीय करते हैं
)
Stock to Buy: आ गई 3 शेयरों पर ब्रोकरेज की रिपोर्ट, मार्केट बंद होने से पहले खरीद लिया तो 15 दिनों में पीट देंगे तगड़ा प्रॉफिट
)
पर्सनल लोन की भारी-भरकम EMI ने कर दिया है परेशान? 1 डिसीजन से फटाक से घटेगी किस्त, देखता रह जाएगा बैंक
2. प्रीमियम क्रेडिट कार्ड
जब आपकी इनकम बढ़ती है और जरूरतें बदलती हैं, तो आप प्रीमियम कार्ड की तरफ देखते हैं. ये कार्ड ज्यादा फायदे और बेहतर अनुभव देते हैं.
किसके लिए है बेस्ट?
ऐसे लोग जो अक्सर हवाई यात्रा करते हैं, रेस्टोरेंट में खाना पसंद करते हैं और बेहतर सुविधाओं पर खर्च करने से नहीं हिचकते. एयरपोर्ट पर फ्री लाउंज एक्सेस, ज्यादा रिवॉर्ड पॉइंट्स, गोल्फ खेलने का मौका और डाइनिंग पर अच्छी छूट जैसे फायदे इस पर मिलते हैं.
सुपर-प्रीमियम क्रेडिट कार्ड
ये टॉप-ऑफ-द-लाइन कार्ड होते हैं, जो सिर्फ हाई-नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स (HNI) को मिलते हैं. ये अक्सर 'केवल-आमंत्रण द्वारा' (Invitation-Only) होते हैं. एचडीएफसी बैंक इनफिनिया क्रेडिट कार्ड या एचडीएफसी बैंक रेगलिया क्रेडिट कार्ड जैसे कार्ड इसका उदाहरण हैं.
किसके लिए है बेस्ट?
बिजनेसमैन और टॉप एग्जीक्यूटिव्स के लिए, जिनकी लाइफस्टाइल बेहद लग्जरी होती है. इनमें अनलिमिटेड इंटरनेशनल और डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस, पर्सनल कंसीयज, कॉम्प्लीमेंटरी गोल्फ गेम और सबसे बेहतरीन रिवॉर्ड प्रोग्राम, बढ़िया डाइनिंग डिस्काउंट जैसी सुविधाएं मिलती हैं. HDFC इनफिनिया या अमेरिकन एक्सप्रेस प्लेटिनम कार्ड इस कैटेगरी में आते हैं.
4. को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड
जब कोई बैंक किसी ब्रांड (जैसे- एयरलाइन, फ्यूल कंपनी या शॉपिंग वेबसाइट) के साथ मिलकर कार्ड लॉन्च करता है, तो उसे को-ब्रांडेड कार्ड कहते हैं. जेटप्रिविलेज HDFC कार्ड, मारुति सुजुकी नेक्सा कार्ड, स्नैपडील HDFC कार्ड इसके उदाहरण हैं.
किसके लिए है बेस्ट?
अगर आपका कोई एक खास खर्च बहुत ज्यादा है. जैसे अगर आप बहुत ज्यादा हवाई यात्रा करते हैं तो एयरलाइन कार्ड, या अगर आप किसी खास वेबसाइट से बहुत शॉपिंग करते हैं तो उसका शॉपिंग कार्ड ले सकते हैं. उस खास ब्रांड पर अतिरिक्त डिस्काउंट, बोनस रिवॉर्ड्स, एयर माइल्स और एक्सक्लूसिव ऑफर्स मिलते हैं.
5. सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड
अगर आपका क्रेडिट स्कोर खराब है या आपके पास इनकम प्रूफ नहीं है, तो यह कार्ड आपके लिए है. इसमें आपको बैंक में एक फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) करानी पड़ती है, जिसकी लिमिट का 80-90% आपको क्रेडिट लिमिट के तौर पर मिल जाता है.
किसके लिए है बेस्ट
जिन लोगों का क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन बार-बार रिजेक्ट हो रहा है और जो अपना क्रेडिट स्कोर (Credit Score) बनाना या सुधारना चाहते हैं.
कौन सा कार्ड चुनें? एक नजर में समझें
कार्ड का प्रकार | किसके लिए बेस्ट है? | मुख्य फायदा | ध्यान रखें |
रेगुलर कार्ड | पहली बार यूजर, छात्र, नए नौकरीपेशा | क्रेडिट हिस्ट्री बनाने और डिजिटल पेमेंट सीखने में मदद करता है. | फायदे और क्रेडिट लिमिट दोनों ही काफी कम होते हैं. |
प्रीमियम कार्ड | अक्सर हवाई यात्रा करने वाले, बेहतर लाइफस्टाइल चाहने वाले | मुफ्त एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, बेहतर रिवॉर्ड्स और डाइनिंग डिस्काउंट. | ज्वाइनिंग और सालाना फीस (Annual Fee) काफी ज्यादा होती है. |
को-ब्रांडेड कार्ड | किसी एक ब्रांड के वफादार ग्राहक (जैसे- एयरलाइन, शॉपिंग साइट) | उस खास ब्रांड पर अतिरिक्त डिस्काउंट और एक्सक्लूसिव ऑफर्स मिलते हैं. | इसका फायदा मुख्य रूप से उसी एक ब्रांड या कैटेगरी तक सीमित रहता है. |
सिक्योर्ड कार्ड | जिनका क्रेडिट स्कोर खराब है या इनकम प्रूफ नहीं है | क्रेडिट स्कोर बनाने या सुधारने का यह सबसे आसान और गारंटीड तरीका है. | इस कार्ड को लेने के लिए बैंक में एक फिक्स्ड डिपाजिट (FD) करानी पड़ती है. |
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
1. मुझे अपना पहला क्रेडिट कार्ड कौन सा लेना चाहिए?
अगर आप पहली बार क्रेडिट कार्ड ले रहे हैं तो एक एंट्री-लेवल रेगुलर या कैशबैक कार्ड चुनें जिसकी एनुअल फीस कम या शून्य हो. यह आपको क्रेडिट कार्ड के अनुशासन को सीखने और एक अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाने में मदद करेगा.
2. क्रेडिट स्कोर क्या होता है और यह क्यों जरूरी है?
क्रेडिट स्कोर (या CIBIL स्कोर) 3 अंकों की एक संख्या है जो बताती है कि आप कर्ज चुकाने में कितने जिम्मेदार हैं. एक अच्छा क्रेडिट स्कोर (750+) होने पर आपको आसानी से लोन और क्रेडिट कार्ड मिल जाता है.
3. क्या मुझे बिना नौकरी के क्रेडिट कार्ड मिल सकता है?
हां, आप एक सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं. इसके लिए आपको बैंक में एक फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) करानी होगी, जो आपके कार्ड के लिए गारंटी का काम करेगी.
4. रिवॉर्ड पॉइंट्स और कैशबैक में क्या अंतर है?
कैशबैक का मतलब है आपके खर्च पर सीधे पैसे वापस मिलना. जबकि रिवॉर्ड पॉइंट्स को आपको किसी वाउचर, सामान या सर्विस के लिए रिडीम करना पड़ता है. कैशबैक ज्यादा सीधा और सरल फायदा है.
5. क्या एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखना सही है?
हां, अगर आप उन्हें जिम्मेदारी से मैनेज कर सकते हैं. आप अलग-अलग खर्चों के लिए अलग-अलग कार्ड रख सकते हैं, जैसे- एक फ्यूल के लिए, एक ऑनलाइन शॉपिंग के लिए. इससे आप हर कैटेगरी में अधिकतम लाभ उठा सकते हैं.
04:11 PM IST