Credit Card होल्डर्स ध्यान दें, अकाउंट बंद कराना चाहते हैं तो ये है सही तरीका
क्रेडिट कार्ड (Credit Card) इमरजेंसी में काम आने वाला एक बेहतरीन साधन है. लेकिन जानकारों का कहना है कि इसका इस्तेमाल बेहद अनुशासन (Discipline) में करना चाहिए.
क्रेडिट कार्ड (Credit Card) इमरजेंसी में काम आने वाला एक बेहतरीन साधन है.
क्रेडिट कार्ड (Credit Card) इमरजेंसी में काम आने वाला एक बेहतरीन साधन है.
क्रेडिट कार्ड (Credit Card) इमरजेंसी में काम आने वाला एक बेहतरीन साधन है. लेकिन जानकारों का कहना है कि इसका इस्तेमाल बेहद अनुशासन (Discipline) में करना चाहिए. लेकिन अगर आप इसका इस्तेमाल ठीक ढंग से नहीं करते हैं तो आप पर वित्तीय बोझ बढ़ता चला जाता है. ऐसे में हर कोई क्रेडिट कार्ड से छुटकारा पाना चाहता है. अगर आपने भी अपना क्रेडिट कार्ड बंद करने का फैसला कर लिया है तो इसे बंद करने के साथ इससे जुड़ी बातों को भी समझना जरूरी है.
बंद करने के ये हैं तरीके
क्रेडिट कार्ड बंद करने या कैंसिल करने का कोई स्टैंडर्ड नियम नहीं है. यह अलग-अलग बैंकों के कामकाज के तरीके पर निर्भर करता है. इसे आप चाहें तो डायरेक्ट कस्टमर केयर को कॉल कर कैंसिल करा सकते हैं, क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले संस्थान को लिखित में एप्लीकेशन दे सकते हैं, ई-मेल भेजकर रिक्वेस्ट कर सकते हैं या ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड क्लोजिंग रिक्वेस्ट डाल सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बंद करने से पहले ये बातें जरूरी
जब आप ये फैसला कर चुके हैं कि क्रेडिट कार्ड को बंद करना है तो इसके लिए रिक्वेस्ट डालने से पहले सभी बकाया चुका दें. क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले बैंक या दूसरे संस्थानों के नियम को ध्यान से पढ़ें. देखें कि इसके बदले कोई पेनाल्टी तो नहीं देनी होगी. अगर आपने इस कार्ड से शॉपिंग की है और आपको कई रिवॉर्ड्स प्वाइंट (Rewards point) मिले हैं तो इसे यूज करे लें.
इस क्रेडिट कार्ड से जुड़े ऑटोमेटिक बिल पेमेंट (Bill Payment) या ट्रांसफर को पहले ही बंद करा लें. क्रेडिट कार्ड के अंतिम स्टेटमेंट को चेक करें कि कहीं इसमें चार्ज को तो नहीं ऐड किया गया है. कस्टमर केयर से बात करें और उससे कार्ड के बंद होने या कैंसिल होने की तय तारीख पूछें. अंत में अपने बैंक (Banks) या संस्थान से लिखित में कन्फर्मेशन लें कि आपका क्रेडिट कार्ड क्लोज या कैंसिल हो गया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
ये चीजें खुद ही खत्म हो जाती हैं
जब आपका क्रेडिट कार्ड (Credit Card) कैंसिल हो जाता है तो इससे जुड़े ऐड ऑन या सप्लीमेंटरी क्रेडिट कार्ड ऑटोमेटिकली कैंसिल हो जाते हैं. ऐसे में आप बैलेंस ट्रांसफर के लिए अप्लाई नहीं कर पाएंगे. बैंक बाजार के मुताबिक, अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड तो है लेकिन उसका यूज नहीं हो रहा तो इससे अच्छा है, इसे कैंसिल करा देना चाहिए.
03:47 PM IST