
Paytm अपने नए इनोवेटिव प्रोडक्ट Paytm AI साउंडबॉक्स के जरिए धमाल मचाने को तैयार है. जी हां आज यानी कि 08 अक्टूबर को ये डिवाइस लॉन्च कर दी जाएगी. आज दोपहर 2 बजे Paytm अपने नए इनोवेटिव प्रोडक्ट Paytm AI साउंडबॉक्स का ऑफिशियल लॉन्च करेगी.वैसे यह साउंडबॉक्स ChatGPT की तरह काम करेगा और मर्चेंट्स और ग्राहकों को उनके हर सवाल का तुरंत जवाब देगा.
इस डिवाइस से अब दुकानदार जान सकेंगे कि पिछले दिन की कुल कमाई कितनी हुई, आखिरी ट्रांजेक्शन क्या था, वेदर अपडेट क्या है और ग्राहक कैसे बढ़ा सकते हैं. आपको बता दें कि Paytm AI साउंडबॉक्स में मर्चेंट और ग्राहक दोनों के लिए अलग-अलग डिस्प्ले की सुविधा है, जिससे यूजर इंटरफेस बेहद आसान और स्मार्ट बन गया है.
Paytm AI साउंडबॉक्स में वॉइस असिस्टेंट मिलने वाला है, जो एआई बेस्ड वॉइस कमांड को समझकर तुरंत फीकबैक देगा.इसके लिए मर्चेंट को बस Paytm बटन दबाकर AI को कमांड देना होगा और साउंडबॉक्स तुरंत जानकारी देगाय यह साउंडबॉक्स 11 भारतीय भाषाओं में मौजूद है, जिससे देश के विभिन्न हिस्सों के मर्चेंट और ग्राहक इसे अपनी भाषा में इस्तेमाल कर सकते हैं. रीयल-टाइम पेमेंट अलर्ट को आवाज़ में अपडेट किया जाएगा और हर ट्रांजैक्शन पर ऑडियो और विज़ुअल अलर्ट मिलेगा.
आपको बता दें कि साउंडबॉक्स का टच स्क्रीन इंटरफेस भी यूजर-फ्रेंडली हैय Wi-Fi कनेक्टिविटी के साथ यह तेज नेटवर्क पर शानदार परफॉर्मेंस देता हैय 4000 mAh बैटरी पैक इसे लंबा बैकअप देता है, ताकि बिजनेस में कोई रुकावट न आए.
Paytm AI साउंडबॉक्स QR कोड, Tap या कार्ड इंसर्ट के जरिए से पेमेंट स्वीकार करेगा. यह सभी डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स जैसे RuPay, Visa को सपोर्ट करता है. इसके अलावा, यह सभी UPI ऐप्स से पेमेंट करने की सुविधा भी मौजूद कराता है. इससे मर्चेंट्स और ग्राहकों के लिए पेमेंट करना बेहद आसान और सेफ हो जाएगा.
आपको बता दें कि Paytm का यह नया AI साउंडबॉक्स मर्चेंट्स के लिए सिर्फ एक पेमेंट डिवाइस नहीं है, बल्कि एक स्मार्ट बिजनेस असिस्टेंट है. यह रोजमर्रा के बिजनेस ऑपरेशन को सरल, तेज और सुरक्षित बनाता है. ग्राहक और मर्चेंट दोनों को यह डिवाइस समय की बचत करने, ट्रांजैक्शन ट्रैक करने और बिजनेस से जुड़ी जानकारी तुरंत प्राप्त करने में मदद करेगा.
खास रूप से छोटे और मीडियम बिजनेस के लिए यह AI साउंडबॉक्स गेम-चेंजर साबित हो सकता है.तो अब दुकानदार अपने बिजनेस का डेटा मैन्युअली चेक करने के बजाय AI से सीधे पूछकर जान सकेंगे. इसके अलावा, मल्टीपल पेमेंट सपोर्ट और ऑडियो-व्हिज़ुअल अलर्ट इसे और भी भरोसेमंद और यूजर-फ्रेंडली बनाते हैं.
Paytm AI साउंडबॉक्स के लॉन्च के साथ ही डिजिटल पेमेंट और स्मार्ट बिजनेस ऑपरेशन के क्षेत्र में नई क्रांति आने की उम्मीद है. यह तकनीक मर्चेंट्स को उनके बिजनेस की निगरानी, ग्राहक से बातचीत और रोज़ाना के लेन-देन को आसान बनाने में मदद करेगी.
5 FAQs
Q1. Paytm AI साउंडबॉक्स क्या है?
A1. यह एक स्मार्ट वॉइस असिस्टेंट डिवाइस है, जो मर्चेंट और ग्राहकों को रीयल-टाइम पेमेंट अलर्ट, बिजनेस अपडेट और ऑडियो-व्हिज़ुअल नोटिफिकेशन देता है.
Q2. यह कितनी भाषाओं में उपलब्ध है?
A2. Paytm AI साउंडबॉक्स 11 भारतीय भाषाओं में वॉइस कमांड सपोर्ट करता है.
Q3. पेमेंट के कौन-कौन से ऑप्शन मिलते हैं?
A3. यह QR कोड, Tap, कार्ड (Debit/Credit) और सभी UPI ऐप्स से पेमेंट स्वीकार करता है.
Q4. डिवाइस की बैटरी और परफॉर्मेंस कैसी है?
A4. इसमें 4000 mAh बैटरी है और तेज नेटवर्क के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है.
Q5. मर्चेंट्स और ग्राहकों को यह कैसे मदद करता है?
A5. यह बिजनेस ऑपरेशन आसान बनाता है, ट्रांजैक्शन ट्रैक करने में मदद करता है और ऑडियो-व्हिज़ुअल अलर्ट से हर अपडेट तुरंत मिलता है.
(ताजा खबरों के लिए आप हमारे WhatsApp Channel को सब्सक्राइब जरूर करें)