ज्यादा Credit Card रखने से खराब हो सकता है आपका CIBIL Score, बस इन 4 तरीकों से बच सकते हैं आप!
बहुत सारे लोग तमाम तरह के ऑफर और कैशबैक के लालच में एक के बाद एक कई क्रेडिट कार्ड ले लेते हैं और अक्सर इस वजह से उनका क्रेडिट स्कोर (Credit Card) खराब हो जाता है. आइए समझते हैं ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखने की वजह से कैसे आपका सिबिल स्कोर (CIBIL Score) प्रभावित होता है.
आज के वक्त में क्रेडिट कार्ड (Credit Card) की पहुंच सिर्फ शहरों तक सीमित नहीं रही, बल्कि गांव-कस्बों में भी लोग क्रेडिट कार्ड रखने लगे हैं. क्रेडिट कार्ड तो देश के कोने-कोने में पहुंच गया है, लेकिन क्या इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका सबको पता है? कम ही लोग हैं तो समझते हैं कि उनका क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने का तरीका सही है या नहीं. यही वजह है कि बहुत सारे लोग तमाम तरह के ऑफर और कैशबैक के लालच में एक के बाद एक कई क्रेडिट कार्ड ले लेते हैं और अक्सर इस वजह से उनका क्रेडिट स्कोर (Credit Card) खराब हो जाता है. आइए समझते हैं ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखने की वजह से कैसे आपका सिबिल स्कोर (CIBIL Score) प्रभावित होता है.
पेमेंट हिस्ट्री का सिबिल पर पड़ता है असर
अगर आप बहुत सारे क्रेडिट कार्ड रखते हैं तो मुमकिन है कि कभी-कभी आप किसी कार्ड की ड्यू डेट भूल जाएं और पेमेंट करना चूक जाएं. भले ही लास्ट डेट के अगले ही दिन आप अपने क्रेडिट कार्ड का भुगतान कर दें, लेकिन रिकॉर्ड में ये दर्ज हो जाएगा कि आपने एक पेमेंट पर डिफॉल्ट किया और इससे आपका सिबिल प्रभावित होगा. बता दें कि क्रेडिट स्कोर के कैलकुलेशन में आपकी पेमेंट हिस्ट्री सबसे बड़ा रोल प्ले करती है.
डेट टू क्रेडिट रेश्यो का रखें ध्यान
जब भी आप कोई क्रेडिट कार्ड लेते हैं तो वह एक क्रेडिट लिमिट के साथ आपको मिलता है. अगर आप अपनी क्रेडिट लिमिट का 30 फीसदी से अधिक इस्तेमाल कर लेते हैं तो इससे आपका सिबिल स्कोर प्रभावित होता है. अलग-अलग क्रेडिट कार्ड की लिमिट अलग-अलग हो सकती है. ऐसे में अगर आपके पास कई सारे क्रेडिट कार्ड हैं तो आपको सबकी लिमिट अलग-अलग याद रखना मुश्किल होगा. इस हालत में मुमकिन है कि आप अपने किसी कार्ड या एक से ज्यादा कार्ड पर 30 फीसदी से अधिक लिमिट का इस्तेमाल कर लें, जिससे आपका सिबिल स्कोर प्रभावित होगा.
हर नया क्रेडिट कार्ड नुकसान वाला!
TRENDING NOW
बाजार बंद होने के बाद Defence PSU पर आई बड़ी खबर, गुरुवार को शेयर पर होगा असर, 2 साल में 276% रिटर्न
3 अक्टूबर को कैबिनेट की स्पेशल मीटिंग, केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आ सकता है बड़ा फैसला- महंगाई भत्ते का होगा ऐलान?
वैसे तो अधिकतर लोग सोचते हैं कि उनके पास ज्यादा से ज्यादा क्रेडिट कार्ड होने चाहिए, लेकिन इससे आपको कई नुकसान भी होते हैं. जब-जब आप एक नया क्रेडिट कार्ड लेते हैं, उससे आपका सिबिल प्रभावित होता है. हालांकि, यह असर ज्यादा नहीं होता, लेकिन सिबिल स्कोर पर थोड़ा सा भी असर नुकसान वाला है. हर नए क्रेडिट कार्ड लेने के साथ यह माना जाता है कि आपका कर्ज बढ़ता जा रहा है यानी आपका क्रेडिट रिस्क बढ़ रहा है. तो अगली बार जब आप किसी नए क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करें, तो एक बार यह भी सोच लें कि वह आपके सिबिल स्कोर को प्रभावित करेगा.
क्रेडिट पोर्टफोलियो का रखें ध्यान
अगर आप बार-बार एक ही तरह का क्रेडिट लेते जा रहे हैं, तो उससे आपका सिबिल प्रभावित होगा. ऐसे में आपको ध्यान रखना चाहिए कि आपके पोर्टफोलिया में क्रेडिट का भी डायवर्सिफिकेशन हो. अगर आप लगातार सिर्फ क्रेडिट कार्ड्स ही लेते जा रहे हैं, तो इससे आपके सिबिल पर बुरा असर पड़ेगा. हालांकि, अगर आपके क्रेडिट पोर्टफोलियो में कुछ क्रेडिट कार्ड, कुछ होम या ऑटो लन और कुछ पर्सनल लोन हो, तो इससे आपका सिबिल स्कोर आपकी हर ईएमआई के भुगतान के साथ मजबूत होता चला जाएगा.
08:00 AM IST