बड़ा झटका! HDFC ने लेंडिंग रेट 0.35% बढ़ाया, 20 दिसंबर से लागू होगी नई दरें, बढ़ जाएगी होम लोन की EMI
Home Loan EMI: HDFC ने 20 दिसंबर, 2022 से अपनी रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट (RPLR) में 35 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. HDFC होम रेट 800 और उससे अधिक के क्रेडिट स्कोर के लिए 8.65% से शुरू होगा.
HDFC ने रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट 0.35% बढ़ाया, नई दरें 20 दिसंबर से लागू होगी. (File Photo)
HDFC ने रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट 0.35% बढ़ाया, नई दरें 20 दिसंबर से लागू होगी. (File Photo)
Home Loan EMI: हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (HDFC) ने हाउसिंग लोन पर अपनी रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट (RPLR) में बदलाव किया है. कंपनी ने एक बयान में कहा है कि 20 दिसंबर, 2022 से वह होम लोन पर अपनी RPLR को 0.35% तक बढ़ाएगी, जिस पर इसकी एडजस्टेबल रेट होम लोन (ARHL) बेंचमार्क हैं. 800 और उससे अधिक के क्रेडिट स्कोर के लिए HDFC होम रेट 8.65% से शुरू होगा.
बढ़ जाएगी होम लोन की EMI
आपके होम लोन (Home Loan) पर ब्याज दर बढ़ने पर आपके बैंक खाते से डेबिट की जाने वाली मासिक ईएमआई (EMI) भी बढ़ जाती है. बता दें कि ब्याज दरें क्रेडिट/जोखिम प्रोफाइल के अधीन हैं, जैसा कि एचडीएफसी द्वारा क्रेडिट स्कोर, सेगमेंट, अन्य लोन की रिपेमेंट आदि जैसे कुछ मापदंडों के आधार पर मूल्यांकन किया गया है.
ये भी पढ़ें- खुशखबरी! यहां ₹500 में मिलेगा 1040 रुपये वाला रसोई गैस सिलेंडर, 1 अप्रैल से उठा सकेंगे फायदा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
HDFC ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि एडजस्टेबल रेट होम लोन को फ्लोटिंग या वेरिएबल रेट लोन के रूप में भी जाना जाता है. ARHL में ब्याज दर एचडीएफसी की बेंचमार्क दर यानी रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट (RPLR) से जुड़ी होती है. HDFC में कोई भी मूवमेंट RPLR लागू ब्याज दरों में बदलाव को प्रभावित कर सकता है.
ये भी पढ़ें- यह सरकारी बैंक कराएगा छप्परफाड़ कमाई, FD की ब्याज दरों में किया 0.95% का इजाफा
बता दें कि भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने 7 दिसंबर, 2022 को अपनी मौद्रिक नीति बैठक में रेपो रेट को 0.35% बढ़ाकर 5.9% से 6.25% कर दिया. रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद कई सरकारी और प्राइवेट बैंक ने होम लोन की दरों में इजाफा किया है.
ये भी पढ़ें- सरकारी टीचर की नौकरी छोड़ बना किसान, अब ₹5.50 लाख कमा रहा मुनाफा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:30 PM IST