CoronaVirus: करेंसी नोट और सिक्कों से कर रहे ट्रांजेक्शन तो जरूर धोएं हाथ, IBA की सलाह
CoronaVirus: सलाह में यह भी कहा गया है कि कोरोनोवायरस को देखते हुए बेहतर यह होगा कि आप लेन-देन के लिए ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करें और बैंक शाखा जाने से भी बचें.
आईबीए ने 'कोरोना से डरो न, डिजिटल करो न' स्लोगन के साथ एक कैम्पेन भी शुरू किया है. (रॉयटर्स)
आईबीए ने 'कोरोना से डरो न, डिजिटल करो न' स्लोगन के साथ एक कैम्पेन भी शुरू किया है. (रॉयटर्स)
CoronaVirus: भारत में कोरोनावायरस (CoronaVirus in india) के बढ़ते प्रकोप के बीच इंडियन बैंक एसोसिएशन (Indian Bank Association) ने आम लोगों को नोट (Currency Notes) और सिक्कों (coins) को लेकर एक खास सलाह जारी की है. आईबीए (IBA) ने कहा है कि अगर आप बैंक नोट या सिक्के से ट्रांजेक्शन कर रहे हैं तो आप लेन-देन के बाद हाथ को अच्छे से धोएं. सलाह में यह भी कहा गया है कि कोरोनोवायरस (CoronaVirus) को देखते हुए बेहतर यह होगा कि आप लेन-देन के लिए ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करें और बैंक शाखा जाने से भी बचें.
इस सलाह में खास सावधानी बरतने को कहा गया है. आईबीए ने कहा है कि ऐसा नहीं करने पर बैंकों कस्टमर्स को सीधे सेवाएं देने वाले कर्मचारियों के लिए जोखिम पैदा हो सकता है. आईबीए ने इस बारे में एक सार्वजनिक अपील की है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, डायरेक्ट बैंकिंग ट्रांजेक्शन, करेंसी काउंटिंग (नोटों की गिनती), आधार (Aadhaar) बेस्ड पेमेंट सिस्टम से लेनदेन करने के पहले और बाद में कम से कम 20 सेकेंड के लिए हाथों को साबुन से जरूर धो लें.
बैंक एसोसिएशन ने जागरुकता बढ़ाने के लिए 'कोरोना से डरो न, डिजिटल करो न' स्लोगन के साथ एक कैम्पेन भी शुरू किया है. इसमें क्रेडिट और डेबिट कार्ड (Credit card and debit card) के इस्तेमाल को बढ़ावा देने को लेकर प्रोत्साहित किया जा रहा है. आईबीए ने लोगों को इस बात का भरोसा दिया है कि सभी बैंक लगातार बाधा रहित बैंक सर्विस देते रहेंगे.
कस्टमर्स से यह भी अपील की गई है कि वह बेहद जरूरी हो तभी अपने ब्रांच जाएं. आईबीए ने कहा कि जिस तरह आम लोग के सामने चुनौती है, वैसे ही हमारे कर्मचारी भी उसी चुनौती का सामना कर रहे हैं. आईबीए ने कस्टमर्स से भी सहयोग की अपील की है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
कस्टमर्स सभी गैर- जरूरी बैंकिंग सेवाएं, इंटरनेट बैंकिग, मोबाइल बैंकिंग और आरटीजीएस (RTGS) और एनईएफटी (NEFT) जैसे इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट ऑप्शन का फायदा ले सकते हैं. कस्टमर चाहें तो लोन के लिए भी डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करें.
11:07 AM IST