Gold पर कितना मिल सकता है लोन, कर्ज लेने के बाद अगर सस्ता हो जाए सोना तो उधारकर्ता पर क्या होगा असर?
मान लीजिए कि आप जिस सोने को गिरवी रखकर आज लोन ले रहे हैं, कुछ दिनों बाद सोने की कीमत घटने से आपके उस सोने की मार्केट वैल्यू भी घट जाती है तो क्या होगा? इसका आप पर क्या असर पड़ेगा? यहां जानिए इसके बारे में.
)
10:13 AM IST
इन दिनों सोने की कीमतें काफी तेजी से बढ़ रही हैं, ऐसे में गोल्ड लोन लेने वालों के लिए ये अच्छा समय है क्योंकि गोल्ड महंगा होने के कारण ऐसे में उधारकर्ता सोने में ज्यादा राशि उधार ले सकते हैं. गोल्ड लोन के तौर पर बैंक या कोई भी वित्तीय संस्थान सोने की मार्केट वैल्यू का 75 फीसदी तक कीमत कर्ज के तौर पर दे देते हैं. मतलब अगर आपके सोने की मार्केट वैल्यू 1,00,000 रुपए है तो आपको 75,000 रुपए तक लोन के तौर पर मिल सकते हैं. लेकिन मान लीजिए कि आप जिस सोने को गिरवी रखकर आज लोन ले रहे हैं, कुछ दिनों बाद सोने की कीमत घटने से आपके उस सोने की मार्केट वैल्यू भी घट जाती है तो क्या होगा? इसका आप पर क्या असर पड़ेगा? आइए समझते हैं इस बारे में.
जानिए लोन लेने के बाद सोने की कीमतें गिरने से क्या होगा?
दरअसल सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव का उधारकर्ता पर सीधा असर पड़ता है. सोने की कीमतें बढ़ने पर, गिरवी रखे गए सोने का मूल्य बढ़ जाता है, जिससे उधारकर्ता अधिक लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं. लेकिन जब सोने की कीमतें गिरती हैं तो स्वीकृत लोन राशि कम हो जाती है. ऐसे में उधारकर्ताओं को लोन-टू-वैल्यू अनुपात को बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सोना गिरवी रखना पड़ सकता है.
क्या हैं गोल्ड लोन के फायदे
TRENDING NOW
)
Rich Dad Poor Dad के लेखक ने 411 शब्दों में बता दिया सोने का पूरा भविष्य, 2035 तक 30,000 डॉलर को पार कर जाएगा गोल्ड
)
RBI ने कैंसिल किया इस को-ऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस, नहीं कर पाएगा बैंकिंग कारोबार, अब आपके जमा पैसों का क्या होगा?
)
गुरुग्राम को टक्कर देने आया ये इलाका, जेवर एयरपोर्ट से प्रॉपर्टी रेट का रॉकेट होना तय! होगी पैसों की बारिश!
अनसिक्योर्ड लोन जैसे पर्सनल लोन, प्रॉपर्टी लोन, कॉर्पोरेट लोन की तुलना में गोल्ड लोन सस्ता पड़ता है. दूसरे तमाम लोन की तुलना में गोल्ड लोन के लिए क्राइटेरिया काफी आसान होता है. क्रेडिट स्कोर वगैरह इसमें बहुत मायने नहीं रखता क्योंकि आपको लोन की राशि आपके गोल्ड के मूल्य के हिसाब से दी जाती है. इमरजेंसी के समय में आपको तुरंत पैसों की जरूरत होती है, ऐसे में गोल्ड लोन आपके लिए मददगार है क्योंकि ये शॉर्ट नोटिस पर भी मिल जाता है. गोल्ड लोन की स्थिति में बॉरोअर को लोन चुकाने के लिए फ्लेक्सिबल रिपेमेंट ऑप्शन दिए जाते हैं.
किन हालातों में चुन सकते हैं गोल्ड लोन का ऑप्शन
आप गोल्ड लोन किस काम के लिए ले रहे हैं, आपको पहले इस पर विचार करना चाहिए. सोना आपकी संपत्ति है, इसलिए बहुत जरूरी हालातों में ही सोने के बदले लोन लेने का फैसला करें. परिवार में किसी को गंभीर बीमारी है और इलाज के लिए पैसों का इंतजाम करना हो, तो आप गोल्ड लोन ले सकते हैं. घर की शादी में पैसा कम पड़ जाए और कहीं से उधार लेना पड़े तो आप गोल्ड लोन ले सकते हैं और बाद में लोन चुकाकर अपना सोना वापस ले सकते हैं. लेकिन छोटी-छोटी मामूली जरूरतों को पूरा करने के लिए गोल्ड लोन लेना समझदारी नहीं है.
लोन लेते समय इस बात का रखें खयाल
गोल्ड लोन के मामले में एक बात और गौर फरमाने वाली है, वो ये कि अगर आप तय समय में गोल्ड लोन नहीं चुका पाते हैं तो कर्ज देने वाली संस्था आपके गिरवी रखे सोने को बेचने का अधिकार रखती है. आमतौर पर बैंक 3 महीने से 3 साल तक के लिए गोल्ड लोन देते हैं. NBFC में गोल्ड लोन का टेन्योर अलग भी हो सकता है. ऐसे में आपको आपको लोन लेने से पहले ये तय करना है कि आप कितने समय के लिए लोन लेंगे और उस लोन को कितने समय में लौटा सकते हैं. अगर समय रहते आपने लोन नहीं चुकाया तो आप अपना सोना गंवा सकते हैं.
10:13 AM IST