इस ट्रैवल कार्ड पर मिल रहा 20000 रुपये तक का फायदा, यहां जानें पूरी डिटेल
Goibibo ICICI Bank Travel Card: इस ट्रैवल कार्ड का इस्तेमाल भारत और दुनिया के कई देशों में किया जा सकता है. इसके तहत फ्लाइट और होटल बुकिंग में 20 हजार रुपये तक शानदार ऑफर और डील्स ले सकते हैं.
डोमेस्टिक होटल की बुकिंग पर 25 प्रतिशत का फ्लैट ऑफ मिलता है. (जी बिजनेस)
डोमेस्टिक होटल की बुकिंग पर 25 प्रतिशत का फ्लैट ऑफ मिलता है. (जी बिजनेस)
Goibibo ICICI Bank Travel Card: अगर आप ज्यादा ट्रैवल करते हैं या ट्रैवल करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके पास एक खास ट्रैवल कार्ड पर 20000 रुपये तक का फायदा लेने का शानदार मौका है. दरअसल, ट्रैवल पोर्टल गोआईबिबो और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने मिलकर Goibibo ICICI Bank Travel Card लॉन्च किया है. इस ट्रैवल कार्ड का इस्तेमाल भारत और दुनिया के कई देशों में किया जा सकता है. इसके तहत फ्लाइट और होटल बुकिंग में 20 हजार रुपये तक शानदार ऑफर और डील्स ले सकते हैं.
ऑफर में क्या है खास
गोआईबिबो आईसीआईसीआई बैंक ट्रैवल कार्ड में 500 रुपये गोकैश और गिफ्च वाउचर मिलेंगे. इसके अलावा 15000 रुपये मूल्य का Goibibo वाउचर मिलेगा. इसमें आपको वनअसिस्ट वॉलेट असिस्टेंस से 1600 रुपये मूल्य के कॉम्पलीमेंटरी कार्ड्स प्रोटेक्शन मिलेंगे. इसके अलावा एयरपोर्ट या ऑनलाइन क्रोमा आउटलेट्स पर शॉपिंग पर 500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. छह देशों और देश के 100 से ज्यादा भारतीय रेस्टोरेंट पर फ्लैट 15 प्रतिशत का ऑफ मिलेगा.
फीस इतनी देनी होगी
इस Goibibo ICICI Bank Travel Card के लिए आपको 499 रुपये और जीएसटी राशि चुकानी होती है. अगर आप आईसीआईसीआई बैंक के कस्टमर हैं तो आप सीधे मोबाइल ऐप iMobile पर जाकर इस कार्ड को खरीद सकते हैं. जब आप विदेश से भारत लौट रहे हों तो ट्रैवल कार्ड में बची राशि का इस्तेमाल आप देशभर के एयरपोर्ट पर ड्यूटी फ्री शॉपिंग करने में कर सकते हैं. इतनी ही नहीं ICICI Bank Travel Card कस्टमर्स को इंश्योरेंस प्रोटेक्शन भी मिलता है.
With offers on hotel and flight booking along with benefits worth Rs.20,000, the #GoibiboICICIBankTravelCard is the perfect travel companion, to experience a hassle free and joyful journey. Apply now: https://t.co/tgGkIJDxe4 pic.twitter.com/q7edltHTTu
— ICICI Bank (@ICICIBank) February 29, 2020
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन बातों का रखें खास ध्यान
इस खास ट्रैवल कार्ड में 1500 रुपये का Goibibo vouchers पाने के लिए कुछ खास बातों का ध्यान रखना होता है. ऑफर का फायदा तभी मिलेगा जब आप Goibibo की वेबसाइट, मोबाइल साइट, Android और iOS ऐप से करेंगे. डोमेस्टिक फ्लाइट बुकिंग अगर आप 3000 रुपये का करते हैं तो 500 रुपये का फ्लैट ऑफ मिलता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इसी तरह डोमेस्टिक होटल की बुकिंग पर 25 प्रतिशत का फ्लैट ऑफ मिलता है. इंटरनेशनल फ्लाइट अगर कम से कम 25000 रुपये की कराते हैं तो आपको 2500 रुपये का ऑफ मिलता है. इसी तरह कम से कम इंटरनेशनल होटल की मिनिमम बुकिंग 10000 रुपये की हो तो 3000 रुपये का फ्लैट ऑफ मिलता है.
09:50 AM IST