SBI की इस स्कीम से पैसे लगा कर हो सकती है हर महीने कमाई, यहां देखें पूरी डीटेल
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार स्कीम लाया है. इस स्कीम में पैसा जमा करके आपको हर महीने एक निश्चित इनकम हो सकती है. भारतीय स्टेट बैंक ने इस स्कीम का नाम SBI एन्युइटी डिपॉजिट स्कीम रखा है. आइये जानते हैं इस स्कीम के फीचर्स के बारे में.
SBI की इस स्कीम में एक बार पैसा लगा कर करें हर महीने कमाई (फाइल फोटो)
SBI की इस स्कीम में एक बार पैसा लगा कर करें हर महीने कमाई (फाइल फोटो)
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार स्कीम लाया है. इस स्कीम में पैसा जमा करके आपको हर महीने एक निश्चित इनकम हो सकती है. भारतीय स्टेट बैंक ने इस स्कीम का नाम SBI एन्युइटी डिपॉजिट स्कीम रखा है. आइये जानते हैं इस स्कीम के फीचर्स के बारे में.
इस स्कीम के तहत एक बार जमा करें पैसा
SBI ANNUITY डिपॉजिट स्कीम में में ग्राहक को एकमुश्क एक राशि जमा करानी होती है. इसके बाद बैंक उस राशि पर मिलने वाले ब्याज को जोड़ कर एक एक निश्चिम समय अवधि के बाद ग्राहक को हर महीने एक निश्चिम रकम देना शुरू कर देता है. ब्याज का भुगतान उस दिन से शुरू होता है जब आपके पैसे जमा करने की तरीख का एक महीना पूरा हो जाता है.
ये हैं इस स्कीम में शर्तें
एसबीआई एन्युइटी डिपॉजिट स्कीम में कम से कम 25,000 रुपये जमा कराए जा सकते हैं. हालांकि, इसकी कोई अधिकतम सीमा नहीं है. वहीं इस स्कीम के तहत जो पैसा जमा किया जाता है उसकी मैच्योरिटी अवधि 3 साल, 5 साल, 7 साल और 10 साल होती है. आप अपनी जरूरत के अनुसार ये समय तय कर सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
FD के बराबर मिलता है ब्याज
SBI एन्युइटी स्कीम पर आपको उतना ही ब्याज मिलता है जितना कि FD पर. आप जितने दिनों के लिए पैसा जमा करते हैं उनते दिनों का ब्याज आपको दिया जाता है. SBI की ओर से हाल ही में जारी की गई नई FD की दरों के तहत 3 से 10 साल तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.25 फीसद ब्याज दिया जा रहा है.
नॉमिनी कभी भी निकाल सकता है पैसा
अगर किन्हीं कारणों से खाता धारक की मृत्यु एन्युइटी डिपॉजिट स्कीम की मैच्योरिटी से पहले हो जाती है तो उसके नॉमिनी को इस स्कीम के तहत जमा किए गए पैसे को निकालनें का पूरा अधिकार होता है.
Get the security of monthly payments with the Annuity Deposit Scheme. To know more, visit: https://t.co/13pRBgvbkp pic.twitter.com/5xw01y7uTs
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) November 6, 2019
मिल सकता है लोन
इस स्कीम के तहत जमा किए गए पैसे पर खाताधारक विशेष परिस्थिति में इस खाते में जमा पैसे का 75 फीसदी तक लोन या ओवरड्राफ्ट के तौर पर निकाल सकता है. ये लोन स्वीकृत किया जाना चाहिए की नहीं ये ब्रांच मैनेजर को तय करने का अधिकार होगा.
06:38 PM IST