ICICI, IndusInd और फेडरल बैंक ने बढ़ाई FD की ब्याज दरें, अब पहले से इतना ज्यादा होगा फायदा
Fixed Deposit Rate: प्राइवेट सेक्टर के बैंक ICICI, IndusInd और फेडरल बैंक ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव किया है. आइए देखते हैं लेटेस्ट ब्याज दरें.
Fixed Deposit Rate: प्राइवेट बैंक ICICI ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है. पिछले एक हफ्ते में यह लगातार दूसरी बार है, जब बैंक ने ब्याज दरों में इजाफा किया है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के ब्याज दरों में इजाफा करने के बाद से लगभग सभी बैंकों ने अपने ब्याज दरों को रिवाइज किया है. इसमें सभी प्रमुख सरकारी और प्राइवेट बैंक शामिल है. ICICI के अलावा IndusInd और फेडरल बैंक ने भी अपने एफडी के ब्याज दरों को बदला है.
ICICI Bank फिक्स्ड डिपॉजिट की लेटेस्ट दरें
ICICI Bank ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) की ब्याज दरों को रिवाइज्ड किया है. नई दरें आज यानी 22 जून से लागू हैं. आईसीआईसीआई बैंक के कस्टमर्स को अब 7 दिन से लेकर 10 साल तक वाले एफडी पर 2.75 फीसदी से लेकर 5.75 फीसदी ब्याज मिलता है. सीनियर सिटीजन को इसमें 0.50 फीसदी अतिरिक्त ब्याज का फायदा मिलता है.
IndusInd Bank फिक्स्ड डिपॉजिट की लेटेस्ट दरें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
IndusInd बैंक ने भी अपने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों को बदला है. कस्टमर्स के लिए नई दरें 21 जून, 2022 से लागू हैं. इंडसइंड बैंक के ग्राहकों को अब 7 दिन से लेकर 61 महीने तक वाले एफडी पर 3.25 फीसदी से लेकर 6.50 फीसदी ब्याज मिलता है. सीनियर सिटीजन को इसमें 0.50 फीसदी अतिरिक्त ब्याज का फायदा मिलता है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
Federal Bank फिक्स्ड डिपॉजिट की लेटेस्ट दरें
ICICI Bank और IndusInd Bank जैसे ही फेडरल बैंक ने भी अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (Federal Bank FD Rates) में बदलाव किया है. नई दरें आज यानी 22 जून, 2022 से लागू हैं. फेडरल बैंक के कस्टमर्स को अब 7 दिन से लेकर 75 महीने तक वाले एफडी पर 2.75 फीसदी से लेकर 5.95 फीसदी ब्याज मिलता है. सीनियर सिटीजन को इसमें 0.50 फीसदी से अधिक का अतिरिक्त ब्याज का फायदा मिलता है.
06:46 PM IST