Eid-E-Milad Bank Holiday: RBI ने जारी किया नया आदेश, छुट्टी कर दी कैंसिल; अब इस दिन बंद रहेंगे बैंक
Eid-E-Milad Bank Holiday: बैंक ग्राहकों औऱ कर्मचारियों के लिए अहम है कि अब आज वाली छुट्टी कल मिलेगी. रिजर्व बैंक ने महाराष्ट्र सरकार के फैसले के बाद अब 29 सितंबर को बैंकों में छुट्टी करने का फैसला किया है.
)
RBI ने Eid-E-Milad के मौके पर बदली छुट्टी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
केंद्रीय रिजर्व बैंक ने एक बड़ा फैसला लेते हुए 28 सितंबर यानी आज गुरुवार वाली छुट्टी कैंसल कर दी है. ईद-ए-मिलाद (Eid-e-Milad) के मौके पर 28 सितंबर को बैंकों में छुट्टी रहने वाली थी, लेकिन सेंट्रल बैंक ने बुधवार को एक नया आदेश जारी करते हुए ये छुट्टी कैंसल करते हुए 29 सितंबर, शुक्रवार को छुट्टी घोषित की है.
मनी मार्केट ऑपरेशन चालू
बैंक ग्राहकों और कर्मचारियों के लिए अहम है कि अब आज वाली छुट्टी कल मिलेगी. रिजर्व बैंक ने महाराष्ट्र सरकार के फैसले के बाद अब 29 सितंबर को बैंकों में छुट्टी करने का फैसला किया है. हालांकि, अब GSec, फॉरेक्स, मनी, रु इंटरेस्ट डेरिवेटिव मार्केट आज 28 को तो खुलेंगे ही, 29 को भी खुले रहेंगे. तिमाही, छमाही क्लोजिंग को देखते हुए GSec ,फॉरेक्स, मनी, रु इंटरेस्ट डेरिवेटिव मार्केट खुले रखने का फैसला किया गया है.
कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक?
TRENDING NOW

बदल जाएगी देश के इन 25 शहरों में एयरपोर्ट्स की सूरत, सरकार के इस कदम से 2025 तक मिलेगी वर्ल्डक्लास सुविधाएं

92 करोड़ रुपए से ट्रैफिक जाम से मुक्त होगा ग्रेटर नोएडा वेस्ट, चार मूर्ति चौक पर बनेगा अंडरपास, टेंडर जारी

Budget 2024: टैक्सपेयर्स का दिल चाहता है- 'टैक्स फ्री सैलरी'! टैक्स छूट की लिमिट हो दोगुनी, 5 लाख तक बढ़े दायरा

RBI MPC Meet Dec 2023 LIVE Updates: ग्रोथ की रफ्तार के बीच RBI गवर्नर कल करेंगे बड़ा ऐलान, घटेगी या बढ़ेगी ब्याज दर?

GST चोरी पर बड़ा एक्शन! फर्जी कंपनी बनाकर हर रोज करते थे करोड़ों का फ्रॉड, पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाश

Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया साफ- बजट में नहीं होंगे कोई बहुत बड़े ऐलान, करना होगा इंतजार
ये जानना जरूरी है कि बैंकों की छुट्टियां अलग-अलग राज्यों के लिए अलग-अलग होती हैं. जहां जो भी त्योहार या दिवस मनाया जाता है, उसके हिसाब से छुट्टियों की लिस्ट जारी होती है. 28 को वैसे कई राज्यों में बैंकों की छुट्टी घोषित है, जिसमें हमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, इम्फाल, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शामिल हैं. लेकिन अब महाराष्ट्र में 29 सितंबर को छुट्टी रहेगी. इसके अलावा, कल गंगटोक, जम्मू और श्रीनगर में भी बैंक बंद रहेंगे.
महाराष्ट्र सरकार के फैसले का बाद की घोषणा
दरअसल, महाराष्ट्र सरकार ने ईद मिलाद-उन-नबी की छुट्टी एक दिन आगे बढ़ाकर शुक्रवार (29 सितंबर) तक करने का फैसला किया था. इससे पहले, विसर्जन समारोह और ईद मिलाद-उन-नबी के उपलक्ष्य में अनंत चतुर्दशी की आधिकारिक राजकीय छुट्टी एक ही दिन 28 सितंबर को पड़ रही है. चूंकि दोनों त्योहारों के लिए विशाल जुलूस निकाले जाते हैं, इससे समस्याएं हो सकती थीं और पुलिस के लिए भारी भीड़ को प्रबंधित करना मुश्किल हो सकता था, इसलिए छुट्टी की घोषणा करनी पड़ी.
Bank Holiday October, 2023
पूरे महीने में 31 दिन हैं और 16 बैंक बंद रहेंगे. इन 16 दिनों में दूसरा और चौथा शनिवार भी शामिल है. साथ ही रविवार की भी छुट्टियां हैं. इसके अलावा अलग-अलग मौकों पर अलग-अलग राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:32 am