नीरव मोदी का आलीशान बंगला होगा ब्लास्ट, कीमती सामान की होगी नीलामी
नीरव मोदी का अलीबाग का बंगला अब गिरा दिया जाएगा. 8 मार्च को इस अवैध बंगले को गिराया जाएगा. पहले इसे 6 मार्च को गिराया जाना था लेकिन अब इसका काम 8 मार्च से शुरू होगा.
8 मार्च को इस अवैध बंगले को गिराया जाएगा. (फाइल फोटो)
8 मार्च को इस अवैध बंगले को गिराया जाएगा. (फाइल फोटो)
पंजाब नेशनल बैंक में हुए महाघोटाले का मुख्य आरोपी नीरव मोदी पर एक और वार करने की तैयारी है. नीरव मोदी का अलीबाग का बंगला अब गिरा दिया जाएगा. 8 मार्च को इस अवैध बंगले को गिराया जाएगा. पहले इसे 6 मार्च को गिराया जाना था लेकिन अब इसका काम 8 मार्च से शुरू होगा. रायगढ़ जिले के कलेक्टर डॉ. विजय सूर्यवंशी ने इसकी जानकारी दी है. इससे पहले नीरव मोदी के अलीबाग स्थित बंगले को गिराने का काम जनवरी के अंतिम सप्ताह में रोक दिया गया था. उस समय बंगले को गिराने पहुंची जेसीबी और पोकलेन मशीन इसे ढहाने में नाकामयाब रही थी.
बंगले का कीमती सामान होगा नीलाम
सूत्रों ने बताया था कि बंगले की मजबूती पर जेसीबी और पोकलेन मशीन कारगर साबित नहीं हुई. दूसरी तरफ बंगले को तोड़ने पहुंची टीम को यहां पर कीमती सामान भी मिला था. इस कीमती सामान को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. अब इस सामान की नीलामी की जाएगी. कीमती सामान में झूमर और बाथरूम में लगे शावर आदि भी शामिल हैं. बंगले को खाली करने के बाद कंट्रोल ब्लास्ट के जरिए गिराने की तैयारी है. बंगले को गिराने के लिए स्पेशल टेक्निकल टीम को पिलर के बीच विस्फोटक लगाने के लिए बुलाया गया है.
20 वर्ग फीट में फैला है बंगला
नीरव मोदी का अलीबाग स्थित बंगला करीब 20 हजार वर्ग फीट में फैला है. आपको बता दें कि रायगढ़ के जिलाधिकारी विजय सूर्यवंशी ने पिछले दिनों मुंबई से 90 किलोमीटर दूर अलीबाग बीच के पास किहिम में स्थित 58 अवैध इमारतों को गिराने का आदेश दिया था. इसमें नीरव मोदी का बंगला भी शामिल था.
TRENDING NOW
ईडी ने जब्त किया था बंगला
अवैध इमारतों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने में नाकामी पर बंबई हाईकोर्ट की फटकार के बाद इन बिल्डिंग को गिराने का आदेश जारी किया गया था. अन्य एजेंसियों के साथ पीएनबी मामले की जांच कर रही ईडी ने इस संपत्ति को जब्त किया था.
10:17 AM IST