सावधान! DDA के नाम पर आया SMS खाली कर सकता है आपका बैंक अकाउंट, जानें पूरा मामला
क्या आप भी दिल्ली में अपने घर ढूंढ रहे हैं. क्या आप भी चाहते हैं कि दिल्ली में आपका भी आशियां हो. अगर हां तो दिल्ली डीडीए 2020 की स्कीम जल्द ही आने वाली है. हालांकि, स्कीम के आने से पहले ही लोगों को धोखा देने के लिए जालसाज तैयार हो गए हैं.
दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी के नाम पर लोगों को झांसा देकर चूना लगाया जा रहा है.
दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी के नाम पर लोगों को झांसा देकर चूना लगाया जा रहा है.
क्या आप भी दिल्ली में अपने घर ढूंढ रहे हैं. क्या आप भी चाहते हैं कि दिल्ली में आपका भी आशियां हो. अगर हां तो दिल्ली डीडीए 2020 की स्कीम जल्द ही आने वाली है. हालांकि, स्कीम के आने से पहले ही लोगों को धोखा देने के लिए जालसाज तैयार हो गए हैं. दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) के नाम पर लोगों को झांसा देकर चूना लगाया जा रहा है. ऐसा ही एक फ्रॉड दिल्ली के द्वारका में सामने आया है. जहां लैंड पूलिंग पॉलिसी के नाम पर ग्राहकों को धोखा दिया गया.
DDA के नाम पर चल रहा है फ्रॉड
DDA के नाम पर बड़ा फ्रॉड चल रहा है. लोगों को DDA के नाम से हाउसिंग स्कीम के ड्रा का एक मैसेज (SMS) भेजा जा रहा है. मैसेज में लोगों को बैंक डिटेल भी भेजी गई हैं, जिसमें लोगों को एप्लिकेशन मनी जमा करानी है. हालांकि, यह मैसेज पूरी तरह से झूठा और जाली है. बता दें लैंड पूलिंग पॉलिसी के नाम पर डीडीए में कई फर्जी स्कीमों का खुलासा पहले भी कई बार हो चुका है. DDA ने खुद लोगों से सावधान रहने की अपील की है. DDA हाउसिंग स्कीम से जुड़ी कोई भी जानकारी लेने के लिए DDA की आधिकारिक वेबसाइट (dda.org.in) पर चेक करने की सलाह भी दी है.
TRENDING NOW
2019 वेटिंग लिस्ट वालों को भेजा मैसेज
DDA के मुताबिक फैक मैसेजस उन लोगों को भेजे जा रहें है जो 2019 की स्कीम के तहत वेटिंग लिस्ट में हैं . इन मैसेजस में उन्हें एक बैंक अकाउंट की डिटेल, IFSC कोड देकर एप्लिकेशन मनी जमा करवाने को कहा जा रहा है. साथ ही लोगों को एक टोल फ्री नंबर भी दिया जा रहा है, जो डीडीए के टोल फ्री नंबर से मिलता जुलता है. नंबर डीडीए का बताया जा रहा है. डीडीए के मुताबिक उक्त खाता बंधन बैंक में होने की जानकारी सामने आई है.
फोन और SMS से फंसाते हैं जालसाज
रिपोर्ट की माने तो इसी साल दिल्ली पुलिस ने लैंड पूलिंग पॉलिसी के नाम पर द्वारका में ही 13 मामले दर्ज किए थे. जिसमें फेक वेबसाइट बनाकर लोगों को फ्लैट के नाम पर बुकिंग करने का फ्रॉड सामने आया था. इस तरह के SCAMS में ज्यादातर लोगो को फोन कॉस, मैसेज्स के जरिए लोगों को फंसाया जा रहा है.
जल्द लॉन्च होगी DDA 2020 स्कीम
दिल्ली (Delhi) में घर का सपना साकार करने वाली दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) एक बार फिर इस साल अपनी हाउसिंग स्कीम लेकर आ रही है. लेकिन DDA की साल 2020 की हाउसिंग स्कीम बेहद खास होने वाली है. दरअसल, डीडीए LIG, MIG केटेगरी फ्लैट्स के बाद पहली बार पेंटहाउस और अल्ट्रा लग्जरी फ्लैट्स लेकर आ रहा है, जिनकी कीमत 3 करोड़ से भी ज़्यादा तक रह सकती है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
स्कीम होगी बेहद खास
63 साल के इतिहास में सबसे खास इस स्कीम में DDA प्राइवेट बिल्डरों से सीधे टक्कर देने को तैयार है. 5000 फ्लैट्स की यह स्कीम इसी साल मई-जून के बीच लॉन्च होगी. हाउसिंग स्कीम 2020 में लग्जरी फ्लैट्स, पेंट हाउस, सुपर HIG, HIG सेगमेंट के फ्लैट्स होंगे. नरेला, रोहिणी, जसोला के अलावा इस बार द्वारका के फ्लैट्स पर सबकी नजर रहेगी. स्कीम में शामिल पेंट हाउस की कीमत 3 करोड़ तक हो सकती है. इतने महंगे फ्लैट्स DDA पहले कभी लेकर नहीं आया है. इससे पहले 2019 की स्कीम में वसंत कुंज के HIG फ्लैट्स की कीमत 1.7 करोड़ रुपये थी.
05:35 PM IST