Cryptocurrency को लेकर आरबीआई गवर्नर ने चेताया, कहा- फाइनेंशियल सिस्टम के लिए है खतरा
Cryptocurrency: पिछले कुछ सप्ताह में क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में दुनिया के लेवल पर लगातार अस्थिरता देखी गई है. रिजर्व बैंक ने पहली बार 2018 में क्रिप्टोकरेंसी के संबंध में एक सर्कुलर जारी किया था
क्रिप्टोकरेंसी के संबंध में नियामकीय स्पष्टता अभी तक नहीं आई है.
क्रिप्टोकरेंसी के संबंध में नियामकीय स्पष्टता अभी तक नहीं आई है.
Cryptocurrency: अगर आपका रुझान क्रिप्टोकरेंसी की तरफ है तो पहले ये खबर जरूर पढ़ लीजिए. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने अलर्ट करते हुए कहा है कि क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) फाइनेंशियल सिस्टम के लिए खतरा है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, आरबीआई गवर्नर ने क्रिप्टोकरेंसी को 'स्पष्ट खतरा' बताते हुए गुरुवार को कहा कि किसी अंतर्निहित मूल्य के बगैर सिर्फ काल्पनिक कीमत वाली कोई चीज महज अटकल भर है. सरकार विभिन्न हितधारकों और संस्थानों से जानकारी जुटाने के बाद क्रिप्टोकरेंसी पर एक कंसल्टेशन पेपर को आखिरी रूप देने की प्रक्रिया में है. आरबीआई क्रिप्टोकरेंसी को लेकर लगातार चिंता जताता रहा है.
साइबर जोखिम बढ़ रहे हैं
खबर के मुताबिक, दास ने वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट (एफएसआर) के 25वें अंक की प्रस्तावना में कहा है कि जैसे-जैसे फाइनेंशियल सिस्टम तेजी से डिजिटल होती जा रही है, साइबर जोखिम बढ़ रहे हैं और इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. दास ने कहा हमें उभरते जोखिमों को लेकर अलर्ट रहना चाहिए क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency)एक स्पष्ट खतरा है. उनका कहना था कि कोई भी चीज जो बिना किसी अंतर्निहित मूल्य के सिर्फ विश्वास के आधार पर मूल्य हासिल करती है, उसके लिए रिफाइंड नाम अटकलबाजी ही हो सकती है.
नियामकीय स्पष्टता अभी तक नहीं
पिछले कुछ सप्ताह में क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) की कीमतों में दुनिया के लेवल पर लगातार अस्थिरता देखी गई है. रिजर्व बैंक ने पहली बार 2018 में क्रिप्टोकरेंसी के संबंध में एक सर्कुलर जारी किया था और अपनी रेगुलेटेड बॉडी को इस तरह के वित्तीय साधन से रोक दिया था. हालांकि, वर्ष 2020 की शुरुआत में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय बैंक (RBI) के उस सर्कुलर को निरस्त कर दिया था.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
क्रिप्टोकरेंसी के संबंध में नियामकीय स्पष्टता अभी तक नहीं आई है. सरकार विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) सहित विभिन्न हितधारकों और संस्थानों की राय के साथ क्रिप्टोकरेंसी पर एक कंसल्टेशन पेपर को आखिरी रूप देने के लिए काम कर रही है.
08:58 PM IST