ले रहे हैं जिंदगी का पहला Credit Card? भूल से भी भूलकर मत करना ये गलतियां, वरना मजे करने के बजाय माथा पीटेंगे!
पहला क्रेडिट कार्ड (Credit Card) लेना किसी के लिए भी एक बड़ा फाइनेंशियल स्टेप होता है. अगर समझदारी से इसका इस्तेमाल किया जाए तो यह अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाने, रिवॉर्ड्स कमाने और खर्चों में सहूलियत देने में मदद करता है.
)
06:27 PM IST
पहला क्रेडिट कार्ड (Credit Card) लेना किसी के लिए भी एक बड़ा फाइनेंशियल स्टेप होता है. अगर समझदारी से इसका इस्तेमाल किया जाए तो यह अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाने, रिवॉर्ड्स कमाने और खर्चों में सहूलियत देने में मदद करता है. वहीं शुरुआती यूजर्स के लिए यह थोड़ा पेचीदा भी हो सकता है. आइए जानते हैं कैसे आप अपने पहले क्रेडिट कार्ड को आसानी से अप्रूव करवा सकते हैं और उसे सही तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं.
अगर आप अपना पहला क्रेडिट कार्ड लेने की सोच रहे हैं तो आपको चार काम करने होंगे. आइए जानते हैं कौन से हैं ये काम.
1- सबसे पहले अपनी एलिजिबिलिटी चेक करें. आपकी उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी जरूरी है. साथ ही आपकी कमाई का कोई सोर्स होना चाहिए, जिसका सबूत भी आपको बैंक को देना होगा.
TRENDING NOW
)
6 महीने से पोर्टफोलियो चमका रहा है ये NBFC Stock, बाजार बंद होने के बाद जारी किए दमदार नतीजे, 38% बढ़ा मुनाफा
)
सोने के सिक्कों पर सरकार की सख़्ती! ज्वेलर्स नहीं बना पाएंगे अपना Gold Coin, अब सिर्फ यहां बनेंगे क्वॉइन
)
भूलकर भी मत करना ये 7 गलतियां- झटके में SIP का पैसा हो जाएगा जीरो (0)! पहली और पांचवीं तो आधे भारतीय करते हैं
)
Stock to Buy: आ गई 3 शेयरों पर ब्रोकरेज की रिपोर्ट, मार्केट बंद होने से पहले खरीद लिया तो 15 दिनों में पीट देंगे तगड़ा प्रॉफिट
)
पर्सनल लोन की भारी-भरकम EMI ने कर दिया है परेशान? 1 डिसीजन से फटाक से घटेगी किस्त, देखता रह जाएगा बैंक
2- शुरुआती कार्ड चुनना भी एक अहम काम है. आपको कम एनुअल फीस वाला एंट्री-लेवल कार्ड चुनना चाहिए. वहीं फिक्स्ड डिपॉजिट से बैक्ड सिक्योर कार्ड या स्टूडेंट कार्ड भी अच्छे ऑप्शन हैं.
3- आपको सही बैंक में अप्लाई करना होगा. उसी बैंक में अप्लाई करें जहां पहले से आपका सेविंग्स या सैलरी अकाउंट है. यहां से आपको प्री-अप्रूव्ड ऑफर मिल जाएंगे और कार्ड अप्रूवल का चांस भी ज्यादा रहता है.
4- क्रेडिट कार्ड के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स तैयार रखें. बैंक आपका पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ और इनकम प्रूफ जरूर मांगेगा.
क्रेडिट कार्ड का सही इस्तेमाल कैसे करें?
अगर आप चाहते हैं कि क्रेडिट कार्ड से आपको सिर्फ फायदा हो, ना कि नुकसान तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. आइए जानते हैं क्रेडिट कार्ड का सही इस्तेमाल कैसे करें.
1- बिल पूरा चुकाएं
क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाते वक्त सिर्फ मिनिमम अमाउंट न भरें, पूरा बिल समय पर भरें. इससे फायदा ये होगा कि ब्याज नहीं लगेगा और क्रेडिट स्कोर मजबूत होगा.
2- क्रेडिट लिमिट का कम इस्तेमाल करें
मान लीजिए आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट ₹20,000 है, तो हर महीने ₹6,000-₹7,000 से ज्यादा खर्च न करें. अपनी क्रेडिट लिमिट का 30 फीसदी ही इस्तेमाल करें, वरना आपके क्रेडिट स्कोर पर असर होगा.
3- ऑटो पे सेट करें
क्रेडिट कार्ड के बिल भुगतान की तारीख मिस ना हो, इसके लिए ऑटो-डेबिट या रिमाइंडर लगाएं. अक्सर लोग ये नहीं करते हैं और एक दिन भी देरी हो जाने की वजह से भारी पेनाल्टी चुकानी पड़ती है.
4- रिवॉर्ड्स का सही इस्तेमाल करें
क्रेडिट कार्ड पर मिले रिवॉर्ड्स का इस्तेमाल ग्रॉसरी, मोबाइल बिल जैसी जरूरी चीजों में करें. इससे आपका फायदा होगा.
5- ATM से पैसा न निकालें
क्रेडिट कार्ड पर तमाम बैंक कैश निकालने की सुविधा भी देते हैं. हालांकि, ऐसे में कैश निकालने के तुरंत बाद से ही ब्याज लगना शुरू हो जाता है. इस तरह आपको इस तरह निकाले गए कैश पर भारी भरकम ब्याज चुकाना पड़ता है.
क्या नहीं करना चाहिए?
सबसे पहले तो एक साथ कई कार्ड्स के लिए अप्लाई ना करें. वहीं फीस, ब्याज दरें, पेनाल्टी जैसे नियमों को नजरअंदाज न करें, उन्हें ध्यान से पढ़ें और समझें. सिर्फ रिवॉर्ड्स के चक्कर में ज्यादा खर्च न करें, क्योंकि इससे आपका नुकसान होगा. किसी और को अपना कार्ड न दें, क्योंकि यह कानूनी रूप से भी गलत है.
क्रेडिट कार्ड एक अच्छा फाइनेंशियल टूल है, बशर्ते आप इसे डिसिप्लिन से इस्तेमाल करें. पहले कार्ड के लिए सिंपल शुरुआत करें, स्मार्ट तरीके से खर्च करें और समय पर पेमेंट करें. इससे आपका क्रेडिट प्रोफाइल मजबूत बनेगा और आगे अच्छी फाइनेंशियल डील्स मिलने में आसानी होगी.
06:27 PM IST