Credit Card बन सकता है 'संकट में सहारा', कार्ड पर भी ले सकते हैं तुरंत लोन; जानें कैसे
Credit Card Loan: क्रेडिट कार्ड पर लोन की सुविधा आमतौर पर पहले से दी जाती है. इसे क्रेडिट कार्ड लोन या प्री अप्रूव्ड लोन भी कहते हैं. आपके क्रेडिट कार्ड पर आपको शॉर्ट टर्म लोन की सुविधा मिलती है.
Credit Card Loan: अगर आपको इंस्टैंट पैसे की जरूरत है, कोई इमरजेंसी आ गई है तो आपके सामने ये संकट आ जाता है कि अचानक से पैसे कहां से जुटाएं, ऐसे में आपका क्रेडिट कार्ड आपकी मदद कर सकता है. आप अपने क्रेडिट कार्ड पर भी लोन ले सकते हैं. पर्सनल लोन लेने के बजाय क्रेडिट कार्ड पर लोन लेना ज्यादा बेहतर ऑप्शन हो सकता है, आइए जानते हैं कैसे.
कैसे ले सकते हैं Credit Card पर Loan, क्या हैं इसके फायदे?
क्रेडिट कार्ड पर लोन की सुविधा आमतौर पर पहले से दी जाती है. इसे क्रेडिट कार्ड लोन या प्री अप्रूव्ड लोन भी कहते हैं. आपके क्रेडिट कार्ड पर आपको शॉर्ट टर्म लोन की सुविधा मिलती है. आपकी कैसी क्रेडिट हिस्ट्री रही है, इसे देखते हुए लोन अमाउंट तय किया जाता है.
क्रेडिट कार्ड पर लोन लेने के कई फायदे हैं. आपको अलग से कोई कॉलेटरल भी नहीं रखना होता, आप जरूरी फंड को इंस्टेंट एक्सेस कर सकते हैं. रीपेमेंट ऑप्शन भी पर्सनल लोन के मुकाबले ज्यादा फ्लेक्सिबल हो सकता है. एलिजिबिलिटी को भी लेकर यहां बहुत सख्ती नहीं होती है.
Credit Card Loan कैसे ले सकते हैं?
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
आपको पहले ये चेक करना होगा कि आपके क्रेडिट कार्ड पर कंपनी ने लोन लेने की सुविधा उपलब्ध कराई है या नहीं. लोन लेने से पहले ये भी चेक कर लें कि आपकी क्रेडिट कार्ड कंपनी ने कार्ड पर लोन लेने को लेकर क्या शर्तें रखी हैं. इंटरेस्ट रेट, प्रोसेसिंग फीस, रीपेमेंट टेन्योर और दूसरे चार्ज क्या हैं. आपको ये जरूर चेक करना चाहिए कि आपके कार्ड पर क्रेडिट लिमिट क्या अवेलेबल है, लोन अमाउंट इसके नीचे ही होना चाहिए.
आप क्रेडिट कार्ड कंपनी की वेबसाइट पर जाकर या फिर कस्टमर सपोर्ट से बात करके लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आपको इसके साथ प्रूफ ऑफ इनकम, एड्रेस, आईडी कार्ड जैसी डीटेल्स देनी होंगी. अगर सारी डीटेल्स और क्रेडिट हिस्ट्री सही होती हैं, तो आपका लोन अप्रूव हो जाएगा और फंड आपके अकाउंट में आ जाएगा. अब बस आपको ये ध्यान रखना होगा कि आप रीपेमेंट टाइम पर कर लें वर्ना फिर आप Debt Trap में भी फंस सकते हैं.
11:53 AM IST