Canara Bank ने एफडी पर बढ़ाया ब्याज, 0.25 प्रतिशत तक मिलेगा ज्यादा, जानें लेटेस्ट रेट
Canara Bank FD Rate: केनरा बैंक ने अपने कस्टमर्स के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में 0.25 फीसदी तक का इजाफा किया है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Canara Bank FD Rate: अगर आपका भी अकाउंट केनरा बैंक में है, तो आपके लिए अच्छी खबर है. Canara Bank ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों को 0.25 फीसदी तक बढ़ाने का फैसला किया है.
केनरा बैंक ने एक बयान में कहा कि नई दरें 1 मार्च, 2022 से प्रभावी हैं. Canara Bank के पहले भारतीय स्टेट बैंक(SBI), बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) और एचडीएफसी जैसे बैंकों ने अपने FD की ब्याज दरों को संशोधित किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
क्या हैं नई दरें
केनरा बैंक ने एक साल तक की अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर को बढ़ाकर 5.1 फीसदी कर दिया गया. वहीं, एक से दो साल के लिए इसे 5 फीसदी से बढ़ाकर 5.15 फीसदी कर दिया गया है.
इसी तरह 2 से 3 साल की अवधि वाले एफडी पर कस्टमर्स को 5.20 फीसदी ब्याज और 3-5 साल की अवधि वाले एफडी पर कस्टमर्स को 5.25 फीसदी के बजाए 5.45 फीसदी ब्याज मिलेगी.
सीनियर सिटीजन को मिलेगा अधिक फायदा
बैंक ने बताया कि सबसे ज्यादा 5 से 10 की अवधि वाले सावधि जमा स्लैब पर कस्टमर्स के लिए 0.25 फीसदी ब्याद दर अधिक मिलेगा. कस्टमर्स को इसपर 5.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
केनरा बैंक ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को सभी कैटेगरी में पहले से 0.50 फीसदी अधिक ब्याज मिलेगा.
10:06 PM IST