ऐसे करें होटल रूम की बुकिंग, मिलेगी 4000 रुपये तक की शानदार छूट
आपके पास बुकिंग के लिए भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई का क्रेडिट कार्ड होना चाहिए. इस ऑफर के तहत आपको 40 प्रतिशत फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा.
कमरा बुकिंग के लिए किसी भी न्यूनतम बुकिंग राशि की कोई शर्त नहीं है
कमरा बुकिंग के लिए किसी भी न्यूनतम बुकिंग राशि की कोई शर्त नहीं है
अगर आप किसी काम से कहीं बाहर जाने वाले हैं या छुट्टियां मनाने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए एक खास ऑफर है. अगर आप टूर एंड ट्रैवल पोर्टल Goibibo से OYO का कमरा बुक करते हैं तो आपके पास प्रति बुकिंग अधिकतम 4000 रुपये तक छूट पाने का शानदार मौका है. हां, आपके पास बुकिंग के लिए भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई का क्रेडिट कार्ड होना चाहिए. इस ऑफर के तहत आपको 40 प्रतिशत फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा. Goibibo की वेबसाइट के मुताबिक यह शानदार ऑफर 25 नवंबर से लेकर 4 दिसंबर तक की बुकिंग के लिए है.
ऐसे लें इस ऑफर का लाभ
-इसके लिए Goibibo की वेबसाइट, ऐप या मोबाइल साइट से आप बुकिंग कर सकते हैं. बुकिंग के वक्त आपको एसबीआई क्रेडिट कार्ड से भुगतान करना होगा. भुगतान के समय ई-कूपन या प्रोमोकोड GOLOOT का इस्तेमाल करें. बुकिंग पर आपको फ्लैट 40 प्रतिशत की छूट मिलेगी. ध्यान रहे बुकिंग के लिए भुगतान सिर्फ एसबीआई क्रेडिट कार्ड से करना है, नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड से नहीं. साथ ही इस ऑफर की अवधि के दौरान प्रति एसबीआई क्रेडिट कार्ड एक बुकिंग ही मान्य है.
इन बातों का रखें ध्यान
-इस ऑफर में ओयो कमरा बुकिंग के लिए कोई ई-वॉलेट या थर्ड पार्टी वॉलेट या कैश ऑन डिलिवरी (सीओडी) से भुगतान का विकल्प मान्य नहीं है. हां, ग्राहक goCash+ वॉलेट बैलेंस का इस्तेमाल इस ऑफर में कर सकते हैं.
-इस विशेष पेशकश के तहत आप ओयो के सभी होटल रूम में से कमरे का चुनाव कर सकते हैं.
-इसके तहत कमरा बुकिंग के लिए किसी भी न्यूनतम बुकिंग राशि की कोई शर्त नहीं है
-इस ऑफर को किसी और ऑफर में समायोजित नहीं किया जा सकेगा.
TRENDING NOW
Goibibo ने हाल में ही दिया था यह ऑफर
हाल में Goibibo ने अपने ग्राहकों को मेगा ट्रैवल सेल के तहत ढेरों ऑफर की पेशकश की थी. इसके तहत घरेलू, अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट, होटल रूम पर विशेष छूट की पेशकश की थी. यह ऑफर 20-22 नवंबर तक के लिए मान्य था. इसमें फ्लाइट टिकट की बुकिंग पर 10,000 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट था. बस और कैब की बुकिंग पर फ्लैट 10 प्रतिशत की छूट थी.
04:04 PM IST