RBI कैपिटल रिजर्व पर बिमल जालान कमेटी की रिपोर्ट जल्द, अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती
रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर बिमल जालान की अध्यक्षता वाली समिति केंद्रीय बैंक के अधिशेष हस्तांतरण के लिए मार्गदर्शक सिद्धांत व इसके लागू करने की विशेष समय-सीमा का सुझाव दे सकती है.
बिमल जालान कमेटी जल्द दे सकती है ये सुझाव (फाइल फोटो)
बिमल जालान कमेटी जल्द दे सकती है ये सुझाव (फाइल फोटो)
रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर बिमल जालान की अध्यक्षता वाली समिति केंद्रीय बैंक के अधिशेष हस्तांतरण के लिए मार्गदर्शक सिद्धांत व इसके लागू करने की विशेष समय-सीमा का सुझाव दे सकती है. यह जानकारी शुक्रवार को एक आधिकारिक सूत्र ने दी.
समिति का गठन आरक्षित निधि के लिए किया गया
समिति का गठन आरबीआई की आरक्षित निधि के वितरण की नीति का परीक्षण करने के लिए किया गया है.जालान समिति अपनी रिपोर्ट इस महीने के आखिर में सौंप सकती है.वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ आधिकारिक सूत्र के अनुसार बिमल जालान समिति की रिपोर्ट के सुझाव के अनुसार अगर केंद्रीय बैंक के लाभ वितरण की नीति स्वीकार की जाती है तो यह आरबीआई की वर्तमान और भविष्य की अधिशेष निधि के संबंध में लागू होगा.अधिशेष आरक्षित निधि केंद्रीय बैंक की कुल परिसंपत्ति का करीब 28 फीसदी है.
आरबीआई रखता है 70.5 फीसदी आकस्मिक निधि
मंत्रालय सूत्र के अनुसार, समिति आरबीआई के पिछले असंपादित लाभ, आकस्मिक आरक्षित निधि के साथ-साथ इस पर भी विचार कर सकती है कि केंद्रीय बैंक को किस सीमा तक आरक्षित निधि रखनी चाहिए और किस सीमा तक सरकार को हस्तांतरित करनी चाहिए.दुनिया के कई केंद्रीय बैंक अपनी कुल परिसंपत्ति का दो से तीन फीसदी आकस्मिक निधि के रूप में अपने पास रखते हैं जबकि आरबीआई 70.5 फीसदी रखता है.
TRENDING NOW
मंत्रालय ने की थी ये मांग
पिछले साल मंत्रालय ने 3.6 लाख करोड़ रुपये के अधिशेष का हस्तांतरण करने की मांग की थी, जोकि आरबीआई की कुल आरक्षित निधि 9.59 लाख करोड़ रुपये की एक तिहाई से अधिक होती है. इससे सरकार और केंद्रीय बैंक के बीच लगातार टकराव की स्थिति पैदा हो गई.सरकार का मानना है कि दुनिया के केंद्रीय बैंकों की तुलना में आरबीआई अपनी कुल परिसंपत्ति का बहुत अधिक हिस्सा (28 फीसदी) अपने पास रखता है. जबकि केंद्रीय बैंक को इस पैसे को अर्थव्यवस्था में डालना चाहिए ताकि अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ सके.
01:02 PM IST