FD Rates: सीनियर सिटीजन को यहां मिल रहा 7.85% तक ब्याज, ₹5 लाख डिपॉजिट पर मिलेगा ₹2.37 लाख का सिर्फ ब्याज
बैंकों की 5 साल की FD पर टैक्स छूट का भी फायदा मिलता है. इनकम टैक्स सेक्शन 80C के अंतर्गत सीनियर सिटीजन 1.50 लाख रुपए तक का डिडक्शन क्लेम कर सकते हैं. हालांकि, FD पर मिलने वाला ब्याज टैक्सबल होता है.
रिजर्व बैंक यानी RBI के रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद लोन EMI बढ़ गई है, लेकिन दूसरी ओर जमा पर ब्याज दरों में भी इजाफा हो रहा. कई बैंक अपने ग्राहकों को पहले से ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहे हैं. खासकर सीनियर सिटीजन को स्पेशल ऑफर हो रहे. इसमें मुंबई बेस्ड IDFC First Bank का नाम शामिल है. बैंक ने अपने सीनियर सिटीजन को ज्यादा ब्याज देने का ऐलान किया है.
सीनियर सिटीजन को मिलेगा ज्यादा ब्याज
जारी जानकारी के मुताबिक बैंक अपने ग्राहकों को सामान्य दरों से 50 बेसिस पॉइंट्स ज्यादा रेट ऑफर कर रहा है. सीनियर सिटीजन को FD पर 7.85 फीसदी का ब्याजा मिलेगा. यह दरें 5 साल की अवधि के लिए 2-5 करोड़ रुपए की जमा राशि पर है. बता दें कि IDFC Bank अपने सामान्य ग्राहकों के लिए FD पर सालाना 7.35 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
टैक्स छूट का भी मिलेगा फायदा
बैंकों की 5 साल की FD पर टैक्स छूट का भी फायदा मिलता है. इनकम टैक्स सेक्शन 80C के अंतर्गत सीनियर सिटीजन 1.50 लाख रुपए तक का डिडक्शन क्लेम कर सकते हैं. हालांकि, FD पर मिलने वाला ब्याज टैक्सबल होता है. यानी कि इनकम टैक्स के दायरे में आता है. अगर आपकी इनकम टैक्स दायरे में नहीं आती है तो फॉर्म 15G और 15H फाइल करके FD पर टैक्स देनदारी से बच सकते हैं.
यहां देखें कैलकुलेशन
TRENDING NOW
5 साल में मिलेगा तगड़ा रिटर्न
सीनियर सिटीजन ग्राहक अगर 5 लाख रुपए की रकम FD करते हैं तो 5 साल की अवधि में यह रकम बढ़कर 7.37 लाख रुपए हो जाएगी. यानी 5 साल की अवधि में ग्राहकों को करीब 2.37 लाख रुपए का फायदा होगा. इस दौरान राशि पर 7.85 फीसदी की ब्याज दर होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:08 PM IST