3 मई तक इस समय खुलेंगे और बंद होंगे बैंक; सरकार ने दिया निर्देश
सरकार ने लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ाने के साथ जिन सेवाओं को चालू रखना है, उस पर स्थिति साफ कर दी है. Home Ministry ने बुधवार को कहा कि बैंक और बीमा जैसी महत्वपूर्ण वित्तीय सेवाओं से जुड़े काम पहले की तरह चलते रहेंगे.
बैंक और बीमा जैसी महत्वपूर्ण वित्तीय सेवाओं से जुड़े काम पहले की तरह चलते रहेंगे. (Dna)
बैंक और बीमा जैसी महत्वपूर्ण वित्तीय सेवाओं से जुड़े काम पहले की तरह चलते रहेंगे. (Dna)
सरकार ने लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ाने के साथ जिन सेवाओं को चालू रखना है, उस पर स्थिति साफ कर दी है. Home Ministry ने बुधवार को कहा कि बैंक और बीमा जैसी महत्वपूर्ण वित्तीय सेवाओं से जुड़े काम पहले की तरह चलते रहेंगे. बता दें कि बैंकों के खुलने का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होता है.
बता दें कि सरकार ने देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए पिछले महीने 25 मार्च को 21 दिन के बंद की घोषणा की थी, जिसकी समयसीमा 14 अप्रैल को खत्म हो गई. इस दौरान बैंकिंग और बीमा से संबंधित कार्यों को जारी रहने की छूट दी गई है. सरकार ने बंद को अब 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है.
गृह मंत्रालय ने कहा कि उद्योग जगत को पर्याप्त नकदी और कर्ज सहायता मुहैया कराते रहने के लिये Reserve Bank, Bank, ATTM, Insurance companies और सेबी द्वारा अधिसूचित पूंजी व बांड बाजार खुले रहेंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बैंकिंग परिचालन की मदद करने वाले सूचना प्रौद्योगिकी (IT) सेवा प्रदाता, बैंकिंग प्रतिनिधि और एटीएम परिचालन और नकदी का प्रबंधन देखने वाली कंपनियां भी काम करती रहेंगी.
मंत्रालय ने कहा कि जब तक प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) को पूरा नहीं कर लिया जाता है, तब तक बैंकों की शाखाएं सामान्य समय के हिसाब से काम करती रहेंगी. स्थानीय प्रशासन बैंक शाखाओं को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करायेगा.
Zee Business Live TV
बैंक कर्मियों को खाताधारकों के बीच आपस में दूरी और भीड़ होने से रोकने में भी स्थानीय प्रशासन मदद मुहैया कराएगा. मंत्रालय ने कहा कि सेवा क्षेत्र के साथ ही राष्ट्रीय बढ़ोतरी के लिये डिजिटल अर्थव्यवस्था महत्वपूर्ण है. इस लिहाज से ई-वाणिज्य कंपनियां, IT और इससे जुड़ी परिचालन, सरकारी गतिविधियों से जुड़े डेटा और कॉल सेंटर, ऑनलाइन अध्ययन-अध्यापन आदि को भी छूट रहेगी.
07:10 PM IST